BPSC Success Story: यूपी के शिवम तिवारी ने किया BPSC में कमाल, टॉप 3 में बनाई जगह
- BPSC Topper Success story: यूपी के शिवम तिवारी ने बीपीएससी परीक्षा में कमाल कर दिया है, उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
BPSC topper shivam tiwari success story: यूपी के शिवम तिवारी ने बीपीएससी परीक्षा में कमाल कर दिया है, उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। आयोग ने कल 26 नवंबर 2024 को बीपीएससी फाइनल रिजल्ट जारी किया है। शिवम तिवारी की सफलता से उनके घर में खुशी छाई हुई है। शिवम तिवारी ने अपनी सफलता का श्रेय उनके माता-पिता और परिवारजनों को दिया है।
शिवम तिवारी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मदनपुर क्षेत्र के बरांव गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार मूल रूप से यूपी के गोरखपुर जिले का रहने वाला था। उनके पिता बृजेश तिवारी सहारा में कार्यरत थे और उनकी माता अनीता तिवारी गृहिणी हैं। उन्होंने प्रयागराज यूनिवर्सिटी के यूनाईटेड इंस्टीट्यूट से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की है। ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद से ही शिवम तिवारी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गए थे।
शिवम तिवारी इस समय मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनांतगर्त प्रदेश में कोर्स कॉर्डिनेटर पद पर कार्यरत हैं। आपकों बता दें कि शिवम तिवारी चार बार यूपीएससी की मेन्स परीक्षा और दो बार इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे हैं। उन्होंने पांचवी बार यूपीएससी की मेंस परीक्षा दी है। शिवम तिवारी को बीपीएससी में बहुत ही बड़ी सफलता मिली है और उनकी सफलता की कहानी से हम सभी प्रेरणा लेकर अपने जीवन में कामयाबी प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।