Hindi Newsकरियर न्यूज़bpsc topper sarvesh kumar success story know how he get rank 2 in BPSC exam

Success Story: बिहार लोक सेवा आयोग में गया के लाल ने लहराया सफलता का परचम, दूसरी रैंक प्राप्त कर किया कमाल

  • bpsc topper sarvesh kumar: बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और गया जिले के सर्वेश कुमार ने बीपीएससी परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के एकीकृत 69 वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 05:52 PM
share Share
Follow Us on

BPSC Success Story: "सफलता एक दिन में नहीं मिलती, लेकिन लगातार मेहनत करने वाले व्यक्ति को एक दिन सफलता जरूर मिलती है।"

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और गया जिले के सर्वेश कुमार ने बीपीएससी परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के एकीकृत 69 वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है।

छात्रों को दी टिप्स-

सर्वेश कुमार ने अपनी स्कूली शिक्षा बिहार बोर्ड से प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने अपनी बी.टेक की पढ़ाई एनआईटी अगरतला से की है। सर्वेश कुमार ने बताया कि पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने से एक दिन सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने छात्रों को टिप्स देते हुए कहा कि पिछले साल के प्रश्नपत्रों को अपना साथी बना लीजिए और उन्हें हल कीजिए। उन्होंने यह भी बताया कि अपने आप को नेगेटिविटी और ध्यान हटाने वाली चीजों से दूर रखिए। ऐसा करने से छात्रों को सफलता जरूर प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें- यूपी के शिवम तिवारी ने किया BPSC में कमाल, टॉप 3 में बनाई जगह

डीएसपी पद करेंगे काम-

सर्वेश कुमार को बीपीएससी में डीएसपी पद प्राप्त हुआ है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वे अपनी सर्विस के दौरान आम लोगों के साथ फ्रेंडली रिलेशन रखेंगे और प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना पूरा योगदान देंगे। उनके पिता कमलेश प्रसाद स्कूल में शिक्षक हैं। उनकी माता गृहिणी हैं और उनके भाई बीपीएससी टीचर हैं।

चौथे प्रयास में मिली कामयाबी-

सर्वेश कुमार को उनके चौथे प्रयास में कामयाबी प्राप्त हुई और उन्होंने सफलता का परचम लहराया है। उन्होंने अपनी सफलता श्रेय अपने माता-पिता और उनकी पत्नी को दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें