Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC Head Teacher Recruitment post decreased 2304 post reduced

बीपीएससी प्रधान शिक्षकों के 2304 पद घटाए गए

BPSC Head Teacher Recruitment बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने प्रधान शिक्षकों की रिक्तियों की संख्या को घटा दी है। आयोग ने संशोधित रिक्तियां जारी कर दी है। संशोधन के बाद जारी रिक्तियों में 2304 पद घटा दिया गया है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, वरीय संवाददाता।Sat, 19 Oct 2024 07:50 AM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने प्रधान शिक्षकों की रिक्तियों की संख्या को घटा दी है। आयोग ने संशोधित रिक्तियां जारी कर दी है। संशोधन के बाद जारी रिक्तियों में 2304 पद घटा दिया गया है। पुराने आरक्षण रोस्टर के अनुसार रिक्तियां जारी की गई है। आयोग ने शुक्रवार को राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों के 40,247 पदों पर नियुक्ति के लिए संशोधित कोटिवार रिक्ति जारी कर दी। प्रधान शिक्षक के संशोधित रिक्त में कुल सीटों की संख्या 40,247 से घटकर 37 हजार 943 हो गई है।

विभिन्न वर्ग की महिलाओं के लिए पूर्व में 14 हजार 93 रिक्ति निर्धारित थी, अब 12 हजार 583 हो गई है। आयोग सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट से पारित आदेश के बाद एक मार्च, 2024 को जारी कोटिवार रिक्ति को सामान्य प्रशासन विभाग ने संशोधित करने के लिए पत्र भेजा है। सामान्य वर्ग की महिला की रिक्ति 3529 से 5312 हो गई है। स्वतंत्रता सेनानी के पोता-पोती व नाती-नतीनी की रिक्ति 803 से 759, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का 4018 से 3791, अनुसूचित जाति का 8041 से 6069, अनुसूचित जाति का 806 से 393, अत्यंत पिछड़ा वर्ग का 10,056 से 6822, पिछड़ा वर्ग का 7245 से 4549 रिक्ति हो गई है। पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए 1139 पद चिह्नित किए गए हैं। पूर्व में दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 1609 पद चिह्नित किए गए है। अब आयोग पुराने रोस्टर के अनुसार ही रिजल्ट जारी करेगी।

सवा लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे प्रधान शिक्षकों के लिए परीक्षा तीन माह पहले आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब सवा लाख शिक्षक शामिल हुए थे। इसके पूर्व में भी प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा हुई थी। इसमें सिर्फ 421 उम्मीदवार ही सफल हो सके थे। हालांकि इसबार संशोधन कर परीक्षा ली गई है। ऐसे में अधिक संख्या में रिजल्ट होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें