BPSC : बीपीएससी ने हेड टीचर भर्ती की 48 व 60 की कटऑफ पर दी सफाई, मिनिमम पासिंग मार्क्स जारी
- BPSC Head Teacher Cut off: एक नवंबर को जारी हेड टीचर के रिजल्ट में ईडब्ल्यूएस का कटऑफ अंक 48 बताया गया था। अब बीपीएससी ने हेड टीचर भर्ती परीक्षा के कटऑफ पर सफाई दी है।
बिहार लोक सेवा आयोग ने हेड टीचर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद इसकी कटऑफ को लेकर सफाई दी है। आयोग ने नोटिस जारी कर कहा कि रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद से परीक्षा में शामिल कुछ उम्मीदवारों, खासतौर पर ईडब्ल्यूएस कोटि के उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा के मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स व कटऑफ अंक को लेकर अनावश्यक ईमेल किए जा रहे हैं। आयोग ने कहा कि सरकार की ओर से तय नियम के मुताबिक मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स व परीक्षा के लिए तय कुल अंक 150 के अनुसार पास होने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक इस प्रकार हैं -
वर्ग निर्धारित न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स सफल होने के लिए जरूरी न्यूनतम अंक (कुल अंक 150 में से)
सामान्य वर्ग पुरुष व ईडब्ल्यूएस पुरुष - 40 फीसदी 60
पिछड़ा वर्ग पुरुष- 36.5 फीसदी 54.75
अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष- 34 फीसदी 51
एससी, एसटी, सभी कोटि की महिलाएं व दिव्यांग - 32 फीसदी 48 फीसदी
तय न्यूनतम क्वालिफाइंग के अनुसार परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम अंक (कुल 150 के मुताबिक) से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट सूची में शामिल नहीं किया गया है।
दरअसल एक नवंबर को जारी हेड टीचर के रिजल्ट में ईडब्ल्यूएस का कटऑफ अंक 48 बताया गया था।
बीपीएससी ने 1 नवंबर को प्रधान शिक्षकों (हेड टीचर) और प्रधानाध्यापकों ( हेड मास्टर ) का रिजल्ट जारी किया था। प्रधान शिक्षक के लिए 36,947, जबकि प्रधानाध्यापक के लिए 5974 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों के लिए 37,943 पद थे। इसके लिए 36,947 अभ्यर्थी ही सफल घोषित किये गए हैं। इनमें 996 सीटों पर अभ्यर्थी नहीं मिल सके। दिव्यांग के 931 और एसटी कोटे की 65 सीटें खाली रह गई हैं। इस परीक्षा में एक लाख 15 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।