Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC Exam Final result of 69th cce tre recruitment exams possible in November December

BPSC Exam : बीपीएसस की कई भर्ती परीक्षाओं का फाइनल रिजल्ट नवम्बर-दिसंबर में संभव

  • बीपीएसस की कई भर्ती परीक्षाओं का फाइनल रिजल्ट नवम्बर-दिसंबर में संभव है। 69वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट नवम्बर में आएगा। इसका साक्षात्कार हो चुका है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटना, वरीय संवाददाताSat, 9 Nov 2024 08:10 AM
share Share

नवम्बर और दिसंबर में बीपीएससी की कई परीक्षाओं का फाइनल रिजल्ट आएगा। आयोग की ओर से रिजल्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है। 69वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट नवम्बर में आएगा। इसका साक्षात्कार हो चुका है। इसके अलावा कृषि पदाधिकारी का रिजल्ट आएगा। वहीं न्यायिक सेवा का रिजल्ट नवम्बर-दिसंबर में आएगा। साथ ही अन्य परीक्षाओं का रिजल्ट भी दिसंबर तक जारी कर दिया जाएगा। सबसे बड़ा रिजल्ट टीआरई थ्री का आएगा। आयोग के पास शिक्षा विभाग से रोस्टर प्राप्त होते ही रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीद है नवम्बर से दिसंबर तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

बीपीएससी 70वीं की संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की आवेदन की तिथि समाप्त हो गई है। अंतिम रूप से परीक्षा में शामिल होने के लिए 4 लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बीपीएससी सूत्रों की माने तो अंतिम दिन 4 नवंबर रात्रि आठ बजे के बाद करीब 25 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया, पर अंतिम रूप से आवेदन नहीं किया। पदाधिकारियों ने बताया कि सीरियस छात्रों ने पहले ही आवेदन कर दिया है। भीड़ बढ़ाने वाले आवेदक अंतिम समय में आवेदन करते हैं। हालांकि अंतिम दिन सर्वर डाउन होने की वजह से आवेदन नहीं हो सका था।

आयोग अब आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाएगा। परीक्षा 13 दिसंबर को ली जाएगी। 34 जिलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बार सबसे अधिक सीटें होने की वजह से आवेदनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पिछली बार 69वीं की परीक्षा में 3 लाख 50 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार आवेदकों की संख्या सवा लाख की बढ़ोतरी हुई है। पहले ही जिलाधिकारी को बेहतर परीक्षा केन्द्र के चयन के लिए निर्देशित किया गया है। ताकि परीक्षा में किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें