BPSC : बिहार हेड मास्टर व हेड टीचर भर्ती परीक्षा के मार्क्स आज से करें चेक, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड
- बीपीएससी आज हेड टीचर और हेड मास्टर भर्ती परीक्षा के मार्क्स जारी करेगा। परीक्षार्थी onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
BPSC head teacher, headmaster marks : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) आज प्रधान शिक्षक (हेड टीचर) और प्रधानाध्यापक ( हेड मास्टर ) भर्ती परीक्षा के मार्क्स जारी करेगा। परीक्षार्थी onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षार्थियों को लॉग इन आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा। इससे पहले शुक्रवार को प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापक भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया था। प्रधान शिक्षक के लिए 36,947, जबकि प्रधानाध्यापक के लिए 5974 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों के लिए 37,943 पद थे। इसके लिए 36,947 अभ्यर्थी ही सफल घोषित किये गए हैं। इनमें 996 सीटों पर अभ्यर्थी नहीं मिल सके। दिव्यांग के 931 और एसटी कोटे की 65 सीटें खाली रह गई हैं। इस परीक्षा में एक लाख 15 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बताते चलें कि पूर्व में 40,247 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था। इसे बाद कोटिवार संशोधित सीटों की संख्या घटाकर 37,943 कर दी गई थी।
इसके साथ ही प्रधानाध्यापकों का रिजल्ट भी जारी किया गया है। प्रधानाध्यापकों के 6061 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी, जिनमें 5974 को सफलता मिली है। इसमें एसटी की एक सीट और दिव्यांग कोटे की 89 सीटें खाली रह गई हैं। इसमें आरक्षण रोस्टर में बदलाव के बाद सीटों को नहीं घटाया गया था। सिर्फ अनारक्षित वर्ग के सीटों को बढ़ा दिया गया था। आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी अपना कटऑफ आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। आयोग ने संशोधित विज्ञापन के आधार पर ही रिजल्ट जारी किया है।
प्रधान शिक्षक का कटऑफ
श्रेणी अंक
अनारक्षित 67
अनारक्षित महिला 59
ईडब्ल्यूएस 48
ईडब्ल्यूएस महिला 48
एससी 49
एससी महिला 48
ईबीसी 59
ईबीसी महिला 49
बीसी 61
बीसी महिला 52
प्रधानाध्यापक कटऑफ
अनारक्षित 85
अनारक्षित महिला 74
ईडब्ल्यूएस 79
ईडब्ल्यूएस महिला 63
एससी 59
एससी महिला 48
ईबीसी 74
ईबीसी महिला 57
बीसी 79
बीसी महिला 67
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।