Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC BTSC BPSSC BSSC Vacancy Bumper bihar Government jobs recruitment 18992 posts apply date sarkari naukri

Vacancy 2025: बिहार में निकली छप्पर फाड़कर भर्तियां, जानें 18992 पदों का हिसाब किताब, किस विभाग में निकली कितनी वैकेंसी

Bihar Vacancy: बिहार में अलग-अलग विभागों में बंपर वैकेंसी निकाली गई है। इसके तहत अलग-अलग विभागों में करीब 18000+ पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
Vacancy 2025: बिहार में निकली छप्पर फाड़कर भर्तियां, जानें 18992 पदों का हिसाब किताब, किस विभाग में निकली कितनी वैकेंसी

Bihar Bumper Vacancy 2025: बिहार में युवाओं के लिए छप्पर फाड़कर भर्तियां निकाली गई हैं। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। बिहार के अलग-अगल विभागों में बंपर वैकेंसी निकाली गई है। इसके तहत अलग-अगल विभागों में 18,992 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पद, फील्ड असिस्टेंट के 201 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पद, स्टाफ नर्स के 11,389 पद, असिस्टेंट इंजीनियर के 1024 पद, लैब असिस्टेंट के 143 पद और रेंज ऑफिसर के 24 पद शामिल हैं।

यहां देखें विभाग और भर्तियों का ब्योरा-

बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) भर्ती- (4500 पद)

बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया 5 मई 2025 सुबह 10 बजे से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2025 शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है।

बिहार फील्ड असिस्टेंट भर्ती 2025- (201 पद)

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कृषि निदेशालय के कृषि प्रक्षेत्र के लिए फील्ड असिस्टेंट (क्षेत्र सहायक) के 201 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए योग्य युवा bssc.bihar.gov.in पर जाकर 25 अप्रैल से 23 मई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन शुल्क 21 मई तक जमा किया जा सकता है। रिक्तियों में 35 फीसदी पद यानी 67 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। कोटिवार आरक्षण की बात करें तो 79 पद अनारक्षित हैं। 35 पद एससी, 02 एसटी, 37 एमबीसी, 21 बीसी, 07 पिछड़े वर्गों की महिलाएं, 20 ईबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025- (1711 पद)

बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों पर भर्ती के आवेदन 8 अप्रैल से शुरू हो गए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर 7 मई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। ये भर्तियां राज्य के स्वास्थ्य विभाग के तहत मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों के लिए की जाएंगी। मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों के 25 विभागों (स्पेशियलिटी) के लिए ये वैकेंसी निकाली गई हैं।

ये भी पढ़ें:यूनियन बैंक में 500 असिस्टेंट मैनेजर पदों पर निकली नौकरी, जानें योग्यता
ये भी पढ़ें:रेलवे में 1000+ अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, अभी करें अप्लाई

बिहार स्टाफ नर्स भर्ती 2025- (11,389 पद)

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्टाफ नर्स के 11,389 पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bstc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू हो गई है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 23 मई 2025 है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 23 मई है। रिक्तियों में 3134 पद अनारक्षित हैं। 784 ईडब्ल्यूएस, 2853 एससी, 121 एसटी, 3117 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 933 पिछड़ा वर्ग, 447 पिछड़ वर्ग की महिला वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

बिहार असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025- (1024 पद)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 1024 असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीपीएससी ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जानकारी दी है कि 1024 असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई 2025 निर्धारित की गई है।

बिहार प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025- (143 पद)

बीएसएससी यानी बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने प्रयोगशाला सहायक के 143 पदों पर भर्ती निकाली है। साइंस साइड से 12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 मई 2025 से bssc.bihar.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। रिक्त पदों में 48 पद क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

बिहार रेंज ऑफिसर भर्ती 2025- (24 पद)

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी (रेंज ऑफिसर) के 24 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 1 मई 2025 से शुरू हो गई है। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 01 जून 2025 तय की गई है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाना होगा।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , Wbbse Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें