Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC Assistant professor recruitment jobs sarkari naukri govt job

असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी समेत खास बातें

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1,711 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में दंत रोग, नेत्र रोग, एनेस्थेसियोलॉजिस्ट, बायोकेमिस्ट्री,एनाटॉमी आदि विभागों में की जाएंगी।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 April 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, सैलरी समेत खास बातें

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1,711 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में दंत रोग, नेत्र रोग, एनेस्थेसियोलॉजिस्ट, बायोकेमिस्ट्री,एनाटॉमी आदि विभागों में की जाएंगी। हर तरह के आरक्षण का लाभ बिहार राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 मई 2025 निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क- 100 रुपये। बिहार के एससी/ एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 25 रुपये। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में एमडी/ एमएस/ डीएनबी या एमडीएस की डिग्री हो। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त चिकित्सा काॅलेज में संबंधित विषय में सीनियर रेजिडेंट/ ट्यूटर के रूप में तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

वेतन: 67,700 से 2,08,700 रुपये।

आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष हो। आयु की गणना 01 अगस्त 2024 को आधार मानकर होगी।अधिकतम आयु सीमा में बिहार के आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया: शैक्षिक मेरिट, अनुभव, साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा। लिखित परीक्षा नहीं होगी।

आवेदन प्रक्रिया :

  • सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट (https://bpsc.bihar.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर Important Notice and Advertisement: for the post of Assistant Professor in various Departments (Speciality) of State Medical College & Hospitals. (Advt. Nos. 04/2025 to 28/2025) विज्ञापन पर क्लिक करें।
  • नये पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। इसे पढ़कर योग्यता की जांच कर लें।
  • पिछले पेज पर वापस आएं। 'अप्लाई ऑनलाइन' पर क्लिक करें। नये पेज पर 'B.P.S.C. Online Application' पर क्लिक करें।
  • नये पेज पर New Registration (One Time Registration) पर क्लिक करें और दिए गए निर्देशों को पढ़कर 'क्लोज' पर क्लिक करें।
  • नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसे भरकर लें।
  • पिछले पेज पर वापस आएं और ईमेल/ मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर 'लॉगइन' करें।
  • नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें। फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेजों की स्कैनकापी अपलोड करें। शुल्क का भुगतान कर दें। अंत में आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें