BPSC 70th Vacancy : बीपीएससी 70वीं भर्ती की वैकेंसी फिर बढ़ी, इन पदों में हुआ इजाफा
- BPSC 70th CCE Recruitment : बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार को नोटिस जारी कर कहा कि एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में 4 नए पदों को जोड़ा गया है। यानी अब वैकेंसी 2027 से बढ़कर 2031 हो गई है।
बीपीएससी 70वीं भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। एक बार फिर बीपीएससी 70वीं भर्ती की वैकेंसी में इजाफा किया गया है। बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार को नोटिस जारी कर कहा कि एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में 4 नए पदों को जोड़ा गया है। यानी अब वैकेंसी 2027 से बढ़कर 2031 हो गई है। पहले लेवल-7 के पद अपर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं समकक्ष मूल कोटि (बिहार परिवहन सेवा) परिवहन विभाग की 4 वैकेंसी थी जिसे अब बढ़ाकर 8 कर दिया गया है। अनारक्षित पद 2 से बढ़ाकर 3, ईडब्ल्यूएस 0 से बढ़ाकर 1, एससी 1 से बढ़ाकर 2 और ओबीसी 1 से बढ़ाकर 2 किए गए हैं।
इससे पहले आयोग ने 70 और पद को जोड़ा था। जिसमें प्रोबेशन पदाधिकारी के 35, सहायक निबंधक के 29 और वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के 6 पद शामिल थे। आयोग ने मूल नोटिफिकेशन में 1957 पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसे बढ़ाकर 2027 करादिया गया था। अब ये बढ़कर 2031 हो गई हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग के इतिहास में संयुक्त सिविल सेवा में यह सबसे बड़ी वैकेंसी है।
आयोग की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने की भी अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 4 नवंबर तक कर दी गई है। इससे पहले अभ्यर्थियों को 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया गया था। इसके साथ ही आयोग ने अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन में सुधार का भी मौका दिया है।
बीपीएससी 70वीं में इस बार 8 लाख से ज्यादा आवेदन आने की संभावना है। 4 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।