Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 70th PT Result cut off : bihar bpsc 70th prelims result declared know 70 cce cutoff

BPSC 70th PT Result, Cut Off : बीपीएससी 70वीं पीटी रिजल्ट जारी, जानें क्या रही कटऑफ

  • BPSC 70th PT Result : बिहार लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को परीक्षा के 45 दिन बाद बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। प्रारंभिक परीक्षा में 328990 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था जिसमें कुल 21581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
BPSC 70th PT Result, Cut Off : बीपीएससी 70वीं पीटी रिजल्ट जारी, जानें क्या रही कटऑफ

BPSC 70th PT Result : बिहार लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को परीक्षा के 45 दिन बाद बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। प्रारंभिक परीक्षा में 328990 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था जिसमें कुल 21581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर की लिस्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जारी कर दी गई है। आयोग ने संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के पदों के अलावा वित्त प्रशासनिक अधिकारी व समकक्ष पदों (एफएओ) और बाल विकास अधिकारी (सीडीपीओ) का परिणाम भी जारी कर दिया है।

जानें क्या रही कटऑफ

अनारक्षित - 91.00

अनारक्षित महिला - 81

ईडब्ल्यूएस - 83

ईडब्ल्यूएस महिला - 73

एससी - 70.33

एससी महिला - 55

एसटी -65.33

एसटी महिला- 65.33

ईबीसी - 82

ईबीसी महिला - 69.33

बीसी - 84.67

बीसी महिला - 75

बीसीएल - 71.33

Result Direct Link

आयोग ने बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग के बीच परिणाम की घोषणा की है। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर छात्रों को पेपर देरी से मिला था और पेपर की सील पहले से खुली हुई थी। पेपर लीक के चलते एग्जाम रद्द होना चाहिए। आयोग ने एग्जाम पूरी तरह रद्द न करके सिर्फ बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द कर 4 जनवरी को फिर से आयोजित किया था। पटना हाईकोर्ट में परीक्षा को रद्द करने को लेकर एक याचिका दायर की गई थी, जिस पर अगली सुनवाई 31 जनवरी 2025 को होनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें