Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 70th PT answer key 2024 out at bpsc.bih.nic.in here how to download

BPSC 70th Answer Key 2024: बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा की आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

  • BPSC 70th Answer Key: बीपीएससी ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर की को जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on

BPSC 70th Prelims Answer Key 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर की को जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2024 का आयोजन 13 दिसंबर 2024 को राज्य के 911 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इसके बाद 4 जनवरी 2025 को पटना के बापू परिसर केंद्र के 22 परीक्षा केंद्रों पर पुनर्परिक्षा का आयोजन किया गया था।

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा की आंसर-की कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “Answer Key for BPSC 70th Prelims Exam” पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपकी स्क्रीन पर प्रोविजनल आंसर की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।

4. अब आप फाइनल आंसर की को ध्यान से चेक कीजिए।

5. अब आप इसे डाउनलोड कर लीजिए।

आयोग ने 13 दिसंबर 2024 की परीक्षा और 4 जनवरी 2025 की पुनर्परिक्षा, दोनों की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। इसी के साथ आयोग अभ्यर्थियों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो को भी ओपन कर दिया है। अभ्यर्थियों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 16 जनवरी 2025 तक खुली रहेगी।

अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि आंसर की में दिए गए किसी प्रश्न का उत्तर सही नहीं है तो वे उस प्रश्न पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्ति को विषय एक्सपर्ट द्वार चेक किया जाएगा। एक्सपर्ट की राय के बाद ही फाइनल आंसर की को तैयार किया जाएगा। इसके बाद रिजल्ट को फाइनल आंसर की के आधार पर जारी किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आयोग कुल 2027 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें