BPSC 70th Prelims Exam : बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स को लेकर आयोग ने जारी किए 6 अहम नियम
- BPSC 70th Prelims Exam : बीपीएससी 70वीं पीटी नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर हर हाल में 11 बजे तक पहुंच जाना है। 11 बजे परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे
BPSC 70th Prelims Exam : बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा से 3 दिन पहले एग्जाम को लेकर 6 अहम दिशानिर्देश जारी किए हैं। मंगलवार को आयोग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर हर हाल में 11 बजे तक पहुंच जाना है। 11 बजे परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे और इसके बाद एंट्री नहीं मिलेगी। परीक्षा 12 बजे से शुरू होगी। आयोग ने कहा है कि परीक्षार्थियों को एंट्री 9.30 बजे से मिलना शुरू हो जाएगी। आयोग ने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्र में मार्कर, व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर को ले जाना बैन है, इसके इस्तेमाल पर एक तिहाई अंक काटा जाएगा। बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को राज्य के 36 जिलों के 912 परीक्षा केंद्रों पर 12 बजे दोपहर से 2 बजे तक आयोजित की जा रही है।
यहां पढ़ें आयोग की ओर से जारी 6 नियम
1. परीक्षा केंद्रों में उम्मीदवारों का प्रवेश 9.30 बजे से शुरू होगा। परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले 11 बजे तक ही एग्जाम सेंटर में एंट्री की अनुमति दी जाएगी।
2. परीक्षा केंद्र में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच आदि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री को लेकर जाना या उपयोग बैन है। अगर किसी अभ्यर्थी के पास एग्जाम रूम में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान पाया गया उसे कदाचार माना जाएगा।
3. मार्कर, व्हाइट फ्लूड, ब्लेड, इरेजर को परीक्षा कक्ष में ले जाना वर्जित है। इसक प्रयोग ओएमआर आंसरशीट में करने पर एक तिहाई अंक दंड स्वरूप कटेगा।
4. कदाचार में लिप्ट पाए जाने / परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ पाए जाने पर परीक्षार्थी को इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए एवं परीक्षा से संबंधित भ्रामक/ सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा।
5. उक्त परीक्षा में उम्मीदवारों को कदाचार में लिप्त पाए जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
6. अभ्यर्थी किसी भी तरह के भ्रामक / सनसनीखेज अफवाह पर ध्यान न दें। आयोग से संबंधित सूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें।
इससे पहले आयोग कह चुका है कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि एक ही दिन में परीक्षा कराई जा रही है। नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। इस भर्ती में 4.80 लाख आवेदन आए हैं।
एडमिट कार्ड की एक एक्स्ट्रा कॉपी
सभी अभ्यर्थियों को अपने ई एडमिट कार्ड की एक एक्स्ट्रा कॉपी अपने साथ परीक्षा केंद्र पर ले जानी होगी। परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड की एक कॉपी वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सौंपना होगा।
बिहार लोक सेवा आयोग के इतिहास में संयुक्त सिविल सेवा में यह सबसे बड़ी वैकेंसी है। आयोग ने मूल नोटिफिकेशन में 1957 पदों पर भर्ती निकाली थी जिसे कई मर्तबा बढ़ाकर 2035 कर दिया गया। बीपीएससी 70वीं सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन पुराने आरक्षण रोस्टर पर ही होगा। नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।