BPSC 70th CCE Notification : बीपीएससी 70वीं भर्ती की विज्ञप्ति अगले माह, आयोग का कैलेंडर बिगड़ने के आसार
- BPSC 70th CCE Exam 2024 Notification : बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं संयुक्त सिविल सेवा के लिए अगले माह विज्ञापन जारी करेगा। अब तक आयोग को 250 पदों के लिए रिक्तियां प्राप्त हो सकी हैं। इस बार वैकेंसी प्राप्त होने में विलंब हुआ है। इससे तय कैंलेंडर में देरी होगी।
BPSC 70th CCE Exam 2024 Notification : बिहार लोकसेवा आयोग 70वीं संयुक्त सिविल सेवा के लिए अगले माह विज्ञापन जारी करेगा। अब तक आयोग को 250 पदों के लिए रिक्तियां प्राप्त हो सकी हैं। जबकि कई विभागों से आवेदन आना बाकी है। आयोग की ओर से दोबारा सामान्य प्रशासन को रिक्तियों को लेकर पत्र लिखा गया है। ताकि एक साथ सभी विभागों की रिक्तियों को निकाला जा सके। इसबार रिक्तियां प्राप्त होने में विलंब हुआ है। इसकी वजह से आयोग का परीक्षा कैंलेंडर भी विलंब हुआ है। आयोग के कैलेंडर के अनुसार 30 सितंबर को पीटी का आयोजन होना था पर अभी तक विज्ञापन ही नहीं आने से इसमें विलंब होने की संभावना है। कम से कम विज्ञापन जारी होने के बाद छात्रों को एक माह तक आवेदन का मौका मिलेगा। इसके बाद प्राप्त आवेदनों के आधार पर परीक्षा केन्द्रों का चयन करना होगा।
परीक्षा नियंत्रक सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस माह के अंत तक रिक्तियों का इंतजार किया जाएगा। इसके बाद विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। हालांकि अब तक ढाई सौ से तीन सौ के बीच में रिक्तियां प्राप्त हुई हैं। इधर तीसरे चरण के शिक्षक परीक्षा के रिजल्ट में अभी समय लगेगा।
जितने भी तांती और तातवां हैं उन्हें 21 दिनों के अंदर ईबीसी का प्रमाण पत्र अपलोड करने का समय दिया गया है। इन्हें अब एससी के आधार पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसी स्थिति में जितने भी आवेदक हैं, इन्हें अपनी जाति प्रमाण पत्र में सुधार कर बेवसाइट पर अपलोड करना है। चौथे चरण का विज्ञापन अब अक्टूबर-नवम्बर में ही संभव है। नए अभ्यर्थियों को अभी इंतजार करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।