BPSC 70th Exam : बीपीएससी 70वीं में 800 पदों पर होगी भर्ती, सप्ताह भर में जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
- BPSC 70th CCE Exam : बीपीएससी 70वीं सीसीई भर्ती परीक्षा में 800 सौ से अधिक पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। आयोग की ओर से कुछ विभागों की रिक्तियों का इंतजार किया जा रहा है। एक सप्ताह में विज्ञप्ति जारी हो सकती है।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के एकीकृत 70वीं में संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 800 सौ से अधिक पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। आयोग की ओर से कुछ विभागों की रिक्तियों का इंतजार किया जा रहा है। अब तक लगभग 800 रिक्तियां अलग-अलग विभागों से प्राप्त हो चुकी हैं। कुछ अन्य विभागों से रिक्तियां प्राप्त होनी शेष है। उम्मीद की जा रही है अगर सभी विभागों से रिक्तियां अगर प्राप्त हो जाएंगी तो संख्या एक हजार के आसपास पहुंच जाएगी। पिछले दो सत्रों से सबसे अधिक रिक्तियों पर परीक्षा होनी की संभावना है।
इधर आयोग की ओर से सोमवार को 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गई। आयोग से पूर्व में जारी कैलेंडर के अनुसार 30 सितंबर को परीक्षा की संभावित तिथि निर्धारित थी। अब नई संभावित तारीख 17 नवंबर घोषित की गई है। एक सप्ताह के अंदर इसका विज्ञापन जारी हो सकता है। अभी तक अपरिहार्य कारणों से विज्ञापन प्रकाशन नहीं किया गया है।
बीपीएससी सीसीई में अधिकांश पदों के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। कुछ पदों के लिए साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग मांगी जा सकती है।
पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं व्यक्तित्व परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।