BPSC 70th Exam : अप्रैल में होगी बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा, प्रश्नों को कमतर बताना गलत निकला- आयोग
- बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं मुख्य परीक्षा 15 से 30 अप्रैल के बीच होगी। आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने यह जानकारी दी।

बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं मुख्य परीक्षा 15 से 30 अप्रैल के बीच होगी। 21,581 परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफलता मिली है। प्रारंभिक परीक्षा में 3 लाख 28 हजार 990 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने शुक्रवार को बीपीएससी कार्यालय में प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। बीपीएससी 70वीं के 13 अभ्यर्थियों को आगे की परीक्षाओं के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। आयोग के मुताबिक इनमें 11 अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान उपद्रव में शामिल थे। एक ने सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाया और दूसरे ने परीक्षा केन्द्र पर गड़बड़ी की थी।
बीपीएससी सचिव ने बताया कि कुछ शिक्षक और कुछ कोचिंग संचालकों ने अफवाह फैला दी था कि प्रश्नों का स्तर बहुत हल्का है। पर तीन वर्षों के कटऑफ को देखा जाए तो इससे स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। प्रश्नों का स्तर भी पूर्व की परीक्षाओं की तरह था। 68वीं पीटी का कटऑफ सामान्य श्रेणी में 91 था, वहीं 69वीं में 91.67 और 70वीं का 91 अंक रहा है। वहीं 68वीं में ईडब्ल्यूएस का 87.25, 68वीं में 86.67 और 70वीं में 83 कटऑफ गया है। पिछड़ा वर्ग में 68वीं में 87.75, 69वीं 88.67 और 70वीं का 84.67 अंक गया। ईबीसी का 68वीं में 86.50, 69वीं में 84.67 और 70वीं 82 रहा है। एससी का 68वीं में 79.25, 69वीं में 75 और 70वीं में 70.33 कटऑफ गया है। वहीं एसटी का कटऑफ 68वीं 74, 69वीं 79.33 और 70वीं 65.33 अंक गया है।
प्रश्न को कमतर बताना गलत निकला
आयोग के उप सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि कुछ शिक्षक और कुछ कोचिंग संचालकों ने पीटी के प्रश्न पत्र को कमतर आंकते हुए उसकी तुलना सिपाही या ग्रुप डी परीक्षआ के स्तर से की थी। दावा किया गया था कि अत्यंत सरल प्रश्न पत्र होने से कटऑफ 125 तक जा सकता है। लेकिन प्रश्न पत्र पूर्व की भांति उच्च स्तर का होने से इस बार भी कटऑफ 91 रहा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार ने बताया कि पिछले छह माह में दर्जन परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया लेकिन सिर्फ पीटी को लेकर ही क्यों इतनी अफवाहें फैलाई गईं? यह बड़ा सवाल है।