Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 70th Mains Admit Card 2025 release date out at bpsc.bihar.nic.in exam begins from 25th April

BPSC 70th Mains Admit Card 2025: बीपीएससी 70वीं मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, 25 अप्रैल से होगी परीक्षा

  • BPSC 70th Mains Admit Card 2025 Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख घोषित कर दी है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
BPSC 70th Mains Admit Card 2025: बीपीएससी 70वीं मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, 25 अप्रैल से होगी परीक्षा

BPSC 70th Mains Admit Card 2025 Release Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख घोषित कर दी है। बीपीएससी के द्वारा 70वीं सीसीई मेंस परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड 12 अप्रैल 2025 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर सेएकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र कोड से संबंधित जानकारी 22 अप्रैल 2025 से वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जाएगी।

BPSC 70th Mains Admit Card 2025 Notice Link

अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड में दिये गये समयानुसार परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।अभ्यर्थी निर्धारित परीक्षा तिथि को एकल एवं दो पालियों की परीक्षा के लिए समय पर निश्चित रूप से परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा निर्धारित समय के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आयोग के वेबसाईट https://bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login से डाउनलोड कर परीक्षा में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को डाक से (बाय पोस्ट) प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें:DRDO से लेकर बैंक तक 6000+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी, टॉप 5 जॉब्स लिस्ट
ये भी पढ़ें:रेलवे से लेकर बैंक तक 12000+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी, टॉप 5 जॉब्स लिस्ट

BPSC 70th Mains Admit Card 2025: बीपीएससी 70वीं मेंस परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-

1. सबसे पहले परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद अभ्यर्थियों को डैशबोर्ड पर उपलब्ध ‘Download Admit Card' बटन पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद अभ्यर्थियों को अपना यूजरनेम और पासवर्ड से Login करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।

5. अब आप एडमिट कार्ड पर लिखी सभी जानकारी को ध्यान से चेक करें।

6. अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।

7. बीपीएससी 70वीं मेंस 2025 के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें