Hindi Newsकरियर न्यूज़bpsc 70th exam date : no change in bihar bpsc 70th cce prlims exam viral notice fake bpsc

BPSC 70th : क्या 19 जनवरी को होगा बीपीएससी 70वीं PT, वायरल नोटिस पर आयोग ने जारी किया बयान

  • BPSC ने सोशल मीडिया पर वायरल उस नोटिस का खंडन किया है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि बीपीएससी ने 70वीं पीटी की तिथि 13 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर 19 जनवरी 2025 कर दी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 16 Nov 2024 03:32 PM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग ने सोशल मीडिया पर वायरल उस नोटिस का खंडन किया है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि बीपीएससी ने एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि 13 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर 19 जनवरी 2025 कर दी है। बीपीएससी ने इस नोटिस को फर्जी करार दिया है। आयोग ने कहा है कि बीपीएससी 70वीं पीटी की तिथि 13 दिसंबर से बढ़ाकर 19 जनवरी 2025 किए जाने के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व समाचार पत्रों में भ्रामक व फर्जी सूचनाएं चलाई जा रही हैं।

आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी नोटिस में आगे कहा कि इस तरह की सभी खबरों का पूरी तरह से खंडन किया जाता है और सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा का आयोजन पहले से तय तिथि 13 दिसंबर 2024 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आयोग की ओर से कोई भी सूचना अपनी वेबसाइट के जरिए प्रकाशित की जाती है।

बीपीएससी 70वीं की संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 4.83 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। हालांकि बीपीएससी 70वीं में ये आवेदन उम्मीद से बेहद कम हैं। पहले 7 से 8 लाख आवेदन आने की आशा जताई जा रही थी।

बिहार लोक सेवा आयोग के इतिहास में संयुक्त सिविल सेवा में यह सबसे बड़ी वैकेंसी है। आयोग ने मूल नोटिफिकेशन में 1957 पदों पर भर्ती निकाली थी जिसे कई मर्तबा बढ़ाकर 2035 कर दिया गया।

बीपीएससी 70वीं सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन पुराने आरक्षण रोस्टर पर ही होगा। नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू होगा।

बीपीएससी 70वीं पीटी की परीक्षा कुछ बदलाव के साथ होगी। परीक्षा में प्रश्नों का चार सेट इस्तेमाल किया जाएगा। सभी सेट अलग-अलग होंगे। इनके रंग भी अलग-अलग होंगे। इसमें जिलावार बदलाव भी संभव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें