BPSC 70th Exam Date: बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 -14 दिसंबर को संभावित, अब तक 3 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन
बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 व 14 दिसंबर को संभावित है। आयोग पहले यह परीक्षा 17 नवम्बर को आयोजित करना चाहता था। इसका प्रस्ताव भी भेजा गया था।
बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 व 14 दिसंबर को संभावित है। आयोग पहले यह परीक्षा 17 नवम्बर को आयोजित करना चाहता था। इसका प्रस्ताव भी भेजा गया था। हालांकि इसबार 70वीं संयुक्त परीक्षा के लिए सबसे अधिक पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। इतिहास में पहलीबार साढ़े 19 सौ वैकेंसी आई है।
आयोग के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि परीक्षा में आवेदकों की संख्या अधिक होने की उम्मीद है। इसलिए परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया है और दिसंबर में कराने के लिए जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है। इस परीक्षा में लगभग सात से आठ लाख उम्मीदवारों के सम्मिलित होने की संभावना है। इन परीक्षार्थियों के लिए जिलास्तर पर परीक्षा केंद्र की आवश्यकता है। परीक्षा केंद्र को लेकर बीपीएससी ने सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखकर 18 अक्टूबर तक परीक्षा केंद्र चयन की जानकारी मांगी है। जिला पदाधिकारियों को कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों पर बाउंड्री, लाइट, पानी, बैंच, डेस्क, शौचालय, प्रत्येक कक्षा में दिवाल घड़ी आदि की उपलब्धता अच्छी स्थिति में हो। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर आवागमन की सुविधा सुगम हो। आयोग के मापदंड के अनुरूप सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों का चयन कर (निजी कॉलेजों को छोड़कर) केंद्र का चयन करना है।
आयोग ने जारी पत्र में निर्देश दिया है कि परीक्षा के दौरान तीन फीट के बेंच पर मात्र एक परीक्षार्थी, पांच फीट के बेंच पर मात्र दो परीक्षार्थी को बैठने की व्यवस्था की जाएगी। एक बेंच से दूसरे बेंच की दूरी कम-से-कम तीन फीट होगी। बता दें कि यह परीक्षा 30 से अधिक जिलों में आयोजित की जाएगी।
आयोग की ओर से 70वीं पीटी के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अब तक तीन लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीयन करा लिया है। यह संख्या और तेजी से बढ़ेगी। परीक्षार्थी 18 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों में 1,957 पद भरे जाएंगे।
।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।