BPSC 70th Exam : 34 जिलों में होगी बीपीएससी 70वीं पीटी, जानें अब तक कितने आए आवेदन
- बीपीएससी 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवम्बर है। परीक्षा 13 दिसंबर को होनी है। अब तक चार लाख अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है। यह संख्या सात से आठ लाख तक पहुंचने की संभावना है।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा राज्य के 34 जिलों में होगी। आयोग ने केन्द्रों के चयन के लिए संबंधित जिलों के डीएम को पत्र लिखा है। आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवम्बर है। परीक्षा 13 दिसंबर को होनी है। इस बार सबसे अधिक नियुक्ति होनी है। अभी तक 2027 पदों की रिक्तियां प्राप्त हो चुकी हैं। इसकी संख्या बढ़ भी सकती है। वहीं, अब तक चार लाख अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है। यह संख्या सात से आठ लाख तक पहुंचने की संभावना है। आयोग भी सात से आठ लाख अभ्यर्थियों के हिसाब से तैयारी करने में जुटा है।
आयोग ने सभी डीएम से बेहतर परीक्षा केन्द्र का चुनाव कर जानकारी भेजने को कहा है। खासकर चहारदीवारी वाले स्कूल और कॉलेजों को केंद्र बनाने को कहा गया है। साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाए जाएंगे। वहीं परीक्षा शुरू होने एक घंटे पहले तक ही अभ्यर्थियों को केन्द्र में प्रवेश मिलेगा।
परीक्षा से पहले कई स्तरों पर अभ्यर्थियों की जांच होगी। बायोमेट्रिक्स उपस्थिति के साथ ही आंखों की पुतली का निशान भी लिया जाएगा, ताकि फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके। सभी केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट की व्यवस्था होगी। आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि आयोग परीक्षा की तैयारी में जुटा है। परीक्षा के प्रश्नपत्रों का रंग भी अलग-अलग होगा। जिलों के हिसाब से प्रश्नपत्रों का सेट भी अलग-अलग होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।