BPSC 70th exam: बीपीएससी 70वीं में फिर बढ़ी पदों की संख्या, सोमवार को जारी हुआ नोटिफिकेशन
bpsc 70th cce exam: एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए चार रिक्तियां पुन बढ़ायी है । अब एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर 2035 पदों पर नियुक्ति होगी।
एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए चार रिक्तियां पुन बढ़ायी है । अब एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर 2035 पदों पर नियुक्ति होगी। इसमें जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहयोग समितियां एवं समकक्ष सहकारिता विभाग में चार पद बढ़े हैं। यह चारों रिक्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इसकी अधिसूचना बीपीएससी ने सोमवार देर शाम वेबसाइट पर जारी की।
आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा राज्य के 34 जिलों में होगी। परीक्षा 13 दिसंबर को होनी है। इस बार सबसे अधिक नियुक्ति होनी है। इसलिए इस बार उम्मीदवारों की संख्या भी सबसे ज्यादा है। पहले जहां पदों की संख्या 2027 थी, वह बढ़कर 2035 हो गई है। वहीं पिछले सप्ताह तक तक चार लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यह संख्या सात से आठ लाख तक पहुंचने की संभावना है। आयोग भी सात से आठ लाख अभ्यर्थियों के हिसाब से तैयारी करने में जुटा है।
बीपीएससी का सर्वर डाउन, कई अभ्यर्थी नहीं कर सके आवेदन
70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के आवेदन के अंतिम दिन सोमवार को बीपीएससी का सर्वर डाउन हो गया। इससे हजारों छात्र आवेदन से वंचित रह गए। आवेदन की अंतिम तिथि सोमवार रात्रि 12 बजे समाप्त हो गई। अभ्यर्थियों ने बीपीएससी से आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की है। आयोग के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि अब तक आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई गई है। अभ्यर्थी अंतिम समय में आवेदन करते हैं। इस वजह से सर्वर डाउन हुआ है। छात्र पहले से आवेदन नहीं करते हैं। जिसकी वजह से यह समस्या होती है। इधर अबतक पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा 13 दिसंबर को पहले से प्रस्तावित है। परीक्षा भी 34 जिलों में होगी। प्
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।