BPSC 70th Exam : बीपीएससी 70वीं पीटी से टकराई CTET की नई एग्जाम डेट
- BPSC 70th Exam : सीटीईटी परीक्षा 15 दिसंबर की बजाय अब 14 दिसंबर को होगी, वहीं बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 व 14 दिसंबर को संभावित है।
BPSC 70th Exam : सीबीएसई की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि फिर से बदले जाने के बाद सीटीईटी की डेट बीपीएससी 70वीं पीटी से टकरा रही है। सीटीईटी परीक्षा 15 दिसंबर की बजाय अब 14 दिसंबर को होगी, वहीं बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 व 14 दिसंबर को संभावित है। हालांकि बीपीएससी ने अभी पीटी की डेट आधिकारिक नोटिस जारी कर घोषित नहीं की है। उपरोक्त तिथि संभावित है और बीपीएससी द्वारा सभी जिला पदाधिकारियों को लिखे पत्र से सामने आई है। बीपीएससी ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर 18 अक्टूबर तक परीक्षा केंद्र चयन की जानकारी मांगी है।
बीपीएससी पहले पीटी परीक्षा 17 नवम्बर को आयोजित करना चाहता था। इसका प्रस्ताव भी भेजा गया था। बीपीएससी 70वीं पीटी में 7 से 8 लाख उम्मीदवारों के बैठने की संभावना है। इस बार 70वीं संयुक्त परीक्षा के लिए सबसे अधिक पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षार्थी 18 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों में 1,957 पद भरे जाएंगे। बीपीएससी सिविल सेवा के इतिहास में पहली बार इतनी अधिक वैकेंसी आई है।
सीबीएसई सीटीईटी की भी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2024 है।आपको बता दें कि सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।