Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 70th Exam : candidates missed Bihar BPSC 70th CCE Pre Online application Form how many applied

BPSC 70th Exam : अंतिम दिन 25 हजार फॉर्म लटके, बीपीएससी 70वीं में आए उम्मीद से बेहद कम आवेदन

  • बीपीएससी 70वीं में आवेदन के अंतिम दिन सर्वर डाउन होने की वजह से आवेदन नहीं हो सका था। अब बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आवेदन की तिथि बढ़ाया जाना मुश्किल है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाSat, 9 Nov 2024 08:24 AM
share Share
Follow Us on

बीपीएससी 70वीं की संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की आवेदन की तिथि समाप्त हो गई है। अंतिम रूप से परीक्षा में शामिल होने के लिए 4 लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बीपीएससी सूत्रों की माने तो अंतिम दिन 4 नवंबर रात्रि आठ बजे के बाद करीब 25 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया, पर अंतिम रूप से आवेदन नहीं किया। पदाधिकारियों ने बताया कि सीरियस छात्रों ने पहले ही आवेदन कर दिया है। भीड़ बढ़ाने वाले आवेदक अंतिम समय में आवेदन करते हैं। हालांकि अंतिम दिन सर्वर डाउन होने की वजह से आवेदन नहीं हो सका था।

आयोग अब आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाएगा। परीक्षा 13 दिसंबर को ली जाएगी। 34 जिलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बार सबसे अधिक सीटें होने की वजह से आवेदनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पिछली बार 69वीं की परीक्षा में 3 लाख 50 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार आवेदकों की संख्या सवा लाख की बढ़ोतरी हुई है। पहले ही जिलाधिकारी को बेहतर परीक्षा केन्द्र के चयन के लिए निर्देशित किया गया है। ताकि परीक्षा में किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके।

बीपीएससी 70वीं में आवेदन उम्मीद से बेहद कम हैं। पहले 7 से 8 लाख आवेदन आने की आशा जताई जा रही थी। बिहार लोक सेवा आयोग के इतिहास में संयुक्त सिविल सेवा में यह सबसे बड़ी वैकेंसी है। आयोग ने मूल नोटिफिकेशन में 1957 पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसे कई मर्तबा बढ़ाकर 2035 कर दिया गया है।

बीपीएससी 70वीं सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन पुराने आरक्षण रोस्टर पर ही होगा। नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू होगा।

बीपीएससी अध्यक्ष कह चुके हैं कि 70वीं पीटी की परीक्षा कुछ बदलाव के साथ होगी। परीक्षा में प्रश्नों का चार सेट इस्तेमाल किया जाएगा। सभी सेट अलग-अलग होंगे। इनके रंग भी अलग-अलग होंगे। इसमें जिलावार बदलाव भी संभव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें