BPSC 70th CCE Vacancy: बीपीएससी 70वीं भर्ती में 1900 से अधिक हुई वैकेंसी, आयोग ने बताया क्यों हो रही विज्ञापन में देरी
- BPSC 70th CCE Vacancy 2024: बीपीएससी 70वीं का नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। वैकेंसी बढ़कर 1900 से ज्यादा हो चुकी है। इसी सप्ताह विज्ञापन जारी होने के पूरे आसार हैं। दो और विभागों से रिक्तियां आ सकती हैं।
BPSC 70th CCE Vacancy 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में वैकेंसी की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार रिक्तियों की संख्या बढ़कर 1900 से अधिक हो गई है। बीपीएससी के इतिहास में आजतक संयुक्त सिविल सेवा की परीक्षा में इतनी रिक्तियां कभी नहीं निकाली गई थी। आयोग के सचिव सह परीक्षा नियंत्रक सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि दो अन्य विभागों से रिक्तियां आनी शेष है। इसकी वजह से विज्ञापन जारी नहीं हो सका है। हालांकि इसी सप्ताह विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। बाद में जैसे-जैसे रिक्तियां सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त होंगी। अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए कम से 21 दिनों का समय दिया जाएगा।
बिहार ने नौकरी देने के सारे कीर्तिमान को तोड़ दिया है। दूसरे राज्यों के मामले में हाल के वर्षों में सबसे अधिक सरकारी नौकरी बिहार में दिया गया है। पदाधिकारी से लेकर शिक्षक नियुक्ति तक में बड़ी बहाली की गई है। इसके अलावा क्लर्क से लेकर दारोगा, सिपाही, सचिवालय सहायक और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दी गई। इस बार सिविल सेवा के माध्यम से हजारों युवाओं को पदाधिकारी बनने का सपना पूरा होगा। वहीं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आगामी वर्ष काफी नौकरी प्राप्त करने वाला होगा। अगले साल विधानसभा चुनाव भी होना है। कई आयोग के पदाधिकारियों ने बताया कि चुनाव के पहले कई विभागों में नौकरी आने की पूरी संभावना है।
बीपीएससी 70वीं भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन कभी भी bpsc.bih.nic.in पर जारी हो सकता है। विज्ञप्ति जारी होने पर अभ्यर्थी onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बीपीएससी 70वीं सीसीई पीटी परीक्षा (BPSC 70th CCE Prelims 2024) का आयोजन 17 नवंबर 2024 को होगा। 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई है। आयोग से पूर्व में जारी कैलेंडर के अनुसार 30 सितंबर को परीक्षा की संभावित तिथि निर्धारित थी।
बीपीएससी सीसीई में अधिकांश पदों के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। कुछ पदों के लिए साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग मांगी जा सकती है।
पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं व्यक्तित्व परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।