BPSC 70th Vacancy 2024: आवेदन करने से पहले पढ़ें जरूरी गाइडलाइंस, ऐसे करें फोटो अपलोड
- BPSC Guidelines: बीपीएससी ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CCE) आवेदन करते समय विभिन्न गाइडलाइंस का पालन करने के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है।
BPSC Guidelines to upload photograph: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है और कौन-सी गाइडलाइंस का पालन करना है, उससे संबंधित आज 29 सितंबर 2024 को एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विभिन्न बिंदुओं का अनुपालन करने के लिए कहा गया है-
1. उम्मीदवार ऑनलाइन फोटोग्राफ अपलोड करते समय अपने चेहरे को वेबकैम (Webcam) के सामने रखें, जिससे उनकी फोटो सही से केप्चर हो सके।
2. उम्मीदवार फोटो क्लिक करते समय सही लाइट (प्रकाश) वाली जगह पर बैठें।
3. उम्मीदवार किसी भी प्रकार की एक्सेसरीज जैसे चश्मा, टोपी, मास्क, मफलर, आदि को पहनकर क्लिक की गई, फोटो को अपलोड नहीं करें।
4. उम्मीदवार, इन सभी बातों को ध्यान में रखकर, अपनी सही फोटोग्राफ अपलोड करें। वरना, उन्हें भविष्य में फोटो में सुधार करने का मौका नहीं दिया जाएगा।
5. अस्पष्ट, बेकार या गलत फोटो अपलोड करने पर उम्मीदवार का ई-एडमिट कार्ड को नहीं निकाला जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उम्मीदवारों की होगी।
6. जिन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड वाली फोटो यदि Biometric/Facial Recognition चेक करते समय अलग पाई गई, तो उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।
बीपीएससी ऑफिशियल नोटिफिकेशन
आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने 29 सितंबर 2024 तक आवेदन कर लिया है, और उन्होंने ऊपर बताए गए नियमों के अनुसार फोटो अपलोड नहीं किया है, तो उन्हें 1 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच डैशबोर्ड पर जाकर “update photo” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद दोबारा से सही फोटोग्राफ अपलोड करनी होगी।
बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के जरिए कुल 1957 पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त करेगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2024 है। ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।