Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 70th CCE Notification soon BPSC 70th recruitment sdm and dsp how many sdm and dsp vacancy

BPSC 70th CCE: जारी होने वाले बीपीएससी 70वीं भर्ती का नोटिफिकेशन, जानें SDM और DSP की कितनी वैकेंसी संभव

  • BPSC 70th CCE Notification 2024: बीपीएससी कुछ ही दिनों में एकीकृत 70वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। बीपीएससी 70वीं भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन कभी भी bpsc.bih.nic.in पर जारी हो सकता है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 02:19 PM
share Share

BPSC 70th CCE Notification 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) कुछ ही दिनों में एकीकृत 70वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। बीपीएससी 70वीं भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन कभी भी bpsc.bih.nic.in पर जारी हो सकता है। विज्ञप्ति जारी होने पर अभ्यर्थी onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बीपीएससी 70वीं सीसीई पीटी परीक्षा (BPSC 70th CCE Prelims 2024) का आयोजन 17 नवंबर 2024 को होगा। 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई है। आयोग से पूर्व में जारी कैलेंडर के अनुसार 30 सितंबर को परीक्षा की संभावित तिथि निर्धारित थी।

बताया जा राह है कि बीपीएससी 70वीं में 1700 से अधिक पदों के लिए भर्ती निकाली जा सकती है। बीपीएससी के इतिहास में संयुक्त सिविल सेवा में यह सबसे बड़ी रिक्ति होगी। इस बार सबसे अधिक पद आरडीओ के लिए 393, राजस्व सेवा में 287, एसडीएम के 200, सीटीओ 168 और डीएसपी 136 सहित 18 विभागों से रिक्तियां प्राप्त हुई हैं। सिर्फ एक और विभाग से रिक्तियां प्राप्त होनी है। इसके बाद 17 या 18 सितंबर को विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को कम से कम 21 दिन या अधिकतम एक माह तक आवेदन करने का मौका मिलेगा। आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख 17 नवंबर घोषित की गई है। रिक्ति के अनुसार कम से कम 10 लाख आवेदन की संभावना है। यह सिविल सेवा की बड़ी परीक्षाओं में एक होगी। आयोग इस परीक्षा को लेकर विशेष तैयारी करेगी। इसमें देशभर के सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्र जुटेंगे। खासकर वैसे अभ्यर्थी जिनका यूपीएससी में नहीं हो रहा है।

बीपीएससी सीसीई में अधिकांश पदों के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। कुछ पदों के लिए साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग मांगी जा सकती है।

पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं व्यक्तित्व परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें