BPSC 70th CCE: आज बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई
- BPSC 70th CCE 2024 Registration: बीपीएससी (BPSC) 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (CCE) 2024 के लिए आज सोमवार 4 नवंबर 2024 को आवेदन करने की आखिरी तारीख है।
BPSC 70th CCE 2024 Registration: बीपीएससी (BPSC) 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (CCE) 2024 के लिए आज सोमवार 4 नवंबर 2024 को आवेदन करने की आखिरी तारीख है। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in या फिर bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों के पास एक ओटीआर (वन टाईम रजिस्ट्रेशन) प्रोफाइल होनी चाहिए। जिनके पास पहले से ही ओटीआर प्रोफाइल है, वे लॉग इन कर सकते हैं और टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2024 थी, लेकिन फिर बाद में उसे बढ़ाकर 4 नवंबर कर दिया गया था।
आवेदन की समय सीमा बढ़ाने के नोटिस में आयोग ने कहा कि मौजूदा उम्मीदवार नाम, मां का नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि को छोड़कर 19 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच अपने ओटीआर (वन-टाइम रजिस्ट्रेशन) प्रोफाइल विवरण को अपडेट कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार इन चार कॉलमों को छोड़कर आवेदन फॉर्म को भी अपडेट कर सकते हैं।
आयोग ने 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2024 में बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 70 नई रिक्तियां जोड़ी हैं। बीपीएससी 70वीं सीसीई अब 1,957 के बजाय 2,027 रिक्तियों के लिए आयोजित की जाएगी।
पहले बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर को होने वाला प्रस्तावित था, लेकिन अब परीक्षा का आयोजन 13 और 14 दिसंबर को किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस वर्ष 7 से 8 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।