Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 69th CCE interview call letter released bpsc bih nic in

BPSC 69th CCE: बीपीएससी 69वीं परीक्षा के कॉल लेटर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

  • बिहार लोक सेवा आयोग ने इंटिग्रेटेड 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी कर दिए हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 03:58 PM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग ने इंटिग्रेटेड 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वो आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से बीपीएससी इंटिग्रेटेड 69वीं सीसीई इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी कॉल लेटर डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना रोल नंबर और कैपचा कोड भरना होगा। आपको बता दें कि से बीपीएससी 69वीं सीसीई इंटरव्यू का आयोजन 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। इसका शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था। इंटरव्यू दो पालियों में आयोजित होंगे, पहली पाली का इंटरव्यू सुबह 10.30 बजे से और दूसरी पाली का इंटरव्यू दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।

बीपीएससी इंटिग्रेटेड 69वीं सीसीई इंटरव्यू कॉल लेटर कैसे डाउनलोड करें

सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं

यहां होम पोज पर दिए गए 69वेी सीसीई साक्षात्कार कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें?

इसके बाद अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड करें

कॉल लेटर चेक करें और डाउनलोड करें

अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें

आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा क्वालीफाई की थी, उन्हें इंटरव्यू में बैठने का मौका दिया जा रहा है। बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा 2023  03 से 07 जनवरी, 2023 तक पटना में आयोजित की गई थी। 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें