Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 32nd Bihar Judiciary Interview letter released bpsc bih nic in

BPSC 32nd Judiciary Interview: बीपीएससी 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू लेटर जारी

  • बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू लेटर जारी कर दिए गए हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 12:55 PM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू लेटर जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ है, वो ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। अभी 12 नवंबर से 23 नवंबर तक शेड्यूल किए गए इंटरव्यू के लेटर जारी किए गए हैं। लेटर डाउनलोड करने के लिए कैप्चा कोड और रोल नंबर भरना होगा। इस साल इसके तहत सिविल जजों के 155 पदों पर भर्ती की जाएगी। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें लेटर डाउनलोड कर सकते हैं-लिंक
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन 27 फरवरी से शुरू हुए थे। रिक्त पदों में जनरल कैटेगरी के कुल 61 पद हैं। EWS के लिए 15, एससी के लिए 29, एसटी के लिए 02, ओबीसी वर्ग के लिए 30 और बीसी वर्ग के लिए 18 पद आरक्षित हैं।

मुख्य लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को दिए गए कार्यक्रम के अनुसार इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना आवश्यक है।अगर कोई उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल नहीं हो पाता है, तो उसे अंतिम चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा और अंतिम रिजल्ट तैयार करते समय उनकी उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाएगा।

इंटरव्यू लेटर ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (bpsc.bih.nic.in) पर जाएं

होमपेज पर 32वीं न्यायिक सेवा इंटरव्यू लेटर लिंक पर क्लिक करें।

अपना रोल नंबर डाले

इंटरव्यू लेटर आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

शेड्यूल देखें और डाउनलोड करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें