Hindi Newsकरियर न्यूज़BPEd: school PTI teacher posts will not be abolished talk of Nepali teacher recruitment is ridiculous Education Minister

BPEd : खत्म नहीं होंगे PTI टीचर पद, नेपाली शिक्षक भर्ती की बात हास्यास्पद, शिक्षा मंत्री ने दिया भरोसा

  • उत्तराखंड शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में न तो शारीरिक शिक्षक का पद ही समाप्त हो रहा है और नहीं ही कोई स्कूल बंद हो रहा है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 10:26 AM
share Share
Follow Us on

भविष्य में उच्चीकृत होने वाले हाईस्कूल-इंटर कॉलेज के मानकों में शारीरिक शिक्षक का पद न होने से उपजे विवाद पर उत्तराखंड शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने मंगलवार को विराम लगा दिया। ‘हिन्दुस्तान’ से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में न तो शारीरिक शिक्षक का पद ही समाप्त हो रहा है और नहीं ही कोई स्कूल बंद हो रहा है। रही बात नेपाली शिक्षक भर्ती की तो यह हास्यास्पद है। बकौल डॉ.रावत, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुसार सरकार ज्यादा से ज्यादा स्कूलों को शारारिक शिक्षकों के मुहैया कराने की तैयारी कर रही है।

कांग्रेस द्वारा पीटीए शिक्षक हटाने और नेपाली शिक्षक भर्ती करने संबंधी बयान पर डॉ.रावत ने पलटवार किया। कहा, कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर संविधान पर भ्रम फैलाती है और स्थानीय स्तर पर स्थानीय मुद्दों पर। जिन विषयों की जानकारी न हो उन पर कांग्रेस नेताओं को चुप रहना चाहिए। डॉ.रावत कहा कि सरकार लगातार शिक्षकों की भर्तियां कर रही है। शिक्षकों को स्कूलों में तैनात किया जा रहा है। यदि स्कूल बंद करने होते तो क्या नई भर्तियां की जाती?

दूसरी तरफ, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में हाईस्कूल और इंटर कालेज में शिक्षकों के न्यूनतम पद सृजन का यूपी का फार्मूला ही अपनाया जा रहा था। मुख्यमंत्री की कुछ घोषणाओं के तहत जूनियर और हाईस्कूलों का उच्चीकरण होना है। इसके लिए राज्य के भौगोलिक परिवेश के अनुसार नया फार्मूला बनाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें