Hindi Newsकरियर न्यूज़BPCL Recruitment 2025 for graduate and technician apprentice posts know eligibility and stipend naukri

BPCL Recruitment 2025: बीपीसीएल में अप्रेंटिस पदों पर निकली नौकरी, जानें योग्यता समेत अन्य डिटेल्स

  • BCPL Recruitment 2025: ब्रह्मपुत्र क्रैकर एंड पॉलिमर लिमिटेड (BPCL) ने युवाओं के लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 70 पदों पर ग्रेजुएट्स और टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
BPCL Recruitment 2025: बीपीसीएल में अप्रेंटिस पदों पर निकली नौकरी, जानें योग्यता समेत अन्य डिटेल्स

BCPL Apprentice Recruitment 2025: ब्रह्मपुत्र क्रैकर एंड पॉलिमर लिमिटेड (BPCL) ने युवाओं के लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 70 पदों पर ग्रेजुएट्स और टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bcplonline.co.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।

किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी निकाली है-

1. ग्रेजुएट अप्रेंटिस (मैकेनिकल) - 10 पद

2. टेक्नीशियन अप्रेंटिस (मैकेनिकल)- 5 पद

3. ग्रेजुएट अप्रेंटिस (कैमिकल)-12 पद

4. टेक्नीशियन अप्रेंटिस (केमिकल)- 6 पद

5. ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इलेक्ट्रिकल)- 6 पद

6. टेक्नीशियन अप्रेंटिस (इलेक्ट्रिकल)- 5 पद

7. ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इंस्ट्रूमेंटेशन)- 6 पद

8. टेक्नीशियन अप्रेंटिस (इंस्ट्रूमेंटेशन)- 5 पद

9. ग्रेजुएट अप्रेंटिस (टेलीकॉम)- 1 पद

10. ग्रेजुएट अप्रेंटिस (कम्प्यूटर साइंस)- 1 पद

11. ग्रेजुएट अप्रेंटिस (सिविल)- 3 पद

12. ग्रेजुएट अप्रेंटिस (कॉन्टेक्ट एंड प्रोक्योरमेंट)- 2 पद

13. ग्रेजुएट अप्रेंटिस (ह्यूमन रिसोर्सेज/PRCC/मार्केटिंग)- 6 पद

14. ग्रेजुएट अप्रेंटिस (एफ एंड ए)- 2 पद

ये भी पढ़ें:इंडियन ऑयल ने 300+ अप्रेंटिस पदों पर निकाली भर्ती, 14 फरवरी तक करें आवेदन
ये भी पढ़ें:सीमा सड़क संगठन में निकली 411 पदों पर सरकारी नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन

योग्यता-

1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है।

2. उम्मीदवारों की आयु की गणना 31 जनवरी 2025 को आधारित मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

3. ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। इसके बाद टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए।

4. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

BCPL Apprentice Recruitment 2025 Notification Link

BCPL Apprentice Recruitment 2025 Application Form Link

स्टाईपेंड-

ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 9,000 रुपये का स्टाईपेंड दिया जाएगा। टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 8,000 रुपये का स्टाईपेंड दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें