Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya bharti 2024: apply bihar suraksha prahari secrurity guard office attendant recruitment va

बिहार विधानसभा सचिवालय की 8 भर्तियों के लिए आज से आवेदन का एक और मौका, कुछ पद बढ़े और कुछ घटे

  • बिहार विधान सभा सचिवालय भर्ती के अंतर्गत सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, ऑफिस अटेंडेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती के लिए फिर से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 10:36 AM
share Share
Follow Us on

बिहार विधान सभा सचिवालय की आठ भर्तियों के आवेदन का लिंक आज फिर से खोला जाएगा। इस भर्ती के अंतर्गत सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, ऑफिस अटेंडेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर व सहायक प्रशाखा पदाधिकारी व सहायक अवधायक समेत कई पदों पर भर्ती होनी है। इन भर्तियों के लिए पहले भी आवेदन मांगे गए थे, वहीं अब दोबारा से एप्लिकेशन विंडो खोल दी गई है। कोर्ट के आदेश के बाद कुछ भर्ती के पद घटाए बढ़ाए गए हैं। योग्य उम्मीदवार 29 नवंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। जो पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ बिहार राज्य के मूल निवासियों को प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है ।

इन 8 भर्तियों के विज्ञापन के आवदेन का लिंक आज से फिर से खोला जाएगा

1. विज्ञापन संख्या-02/2023 के अन्तर्गत विज्ञापित पद सुरक्षा प्रहरी,

2. विज्ञापन संख्या-03/2023 के अन्तर्गत विज्ञापित पद डाटा इंट्री ऑपरेटर ,

3- विज्ञापन संख्या-04/2023 के अन्तर्गत विज्ञापित पद चालक यानी ड्राइवर,

4- विज्ञापन संख्या-05/2023 के अन्तर्गत विज्ञापित पद कार्यालय परिचारी,

5- विज्ञापन संख्या-01/2024 के अन्तर्गत विज्ञापित पद सहायक प्रशाखा पदाधिकारी एवं सहायक अवधायक

6- विज्ञापन संख्या-02/2024 के अन्तर्गत विज्ञापित पद कनीय लिपिक,

7- विज्ञापन संख्या-03/2024 के अन्तर्गत विज्ञापित पद प्रतिवेदक, निजी सहायक एवं आशुलिपिक तथा ,

8- विज्ञापन संख्या-04/2024 के अन्तर्गत विज्ञापित पद पुस्तकालय परिचारी, कार्यालय परिचारी (दरबान), कार्यालय परिचारी (माली), कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी) एवं कार्यालय परिचारी (फर्राश)।

पद का नाम वैकेंसी

सिक्योरिटी गार्ड 80

डाटा एंट्री ऑपरेटर 40

ड्राइवर 09

ऑफिस अटेंडेंट 54

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी व सहायक अवधायक

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी - 79

सहायक अवधायक- 5

कनीय लिपिक- 19 वैकेंसी

प्रतिवेदक (13), निजी सहायक (4) एवं आशुलिपिक (5) - 22 वैकेंसी

पुस्तकालय परिचारी (1), कार्यालय परिचारी (दरबान) 2, कार्यालय परिचारी (माली) 2, कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी) 8 एवं कार्यालय परिचारी (फर्राश) 4 - कुल 17 वैकेंसी

पदों व योग्यता का ब्योरा

बिहार विधानसभा सचिवालय सिक्योरिटी गार्ड भर्ती

योग्यता- मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होना चाहिए।

वेतनमान - पे लेवल-3, 21,700-69,100 + अन्य भत्ते।

आयु सीमा : न्यूनतम आयु सीमा - 18 वर्ष।

अधिकतम आयु सीमा - सामान्य वर्ग - 25 वर्ष।

बीसी, एमबीसी को अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष, बीसी व एमबीसी महिलाओं को तीन वर्ष, एससी एसटी पुरुष व महिलाओं को पांच वर्ष की छूट है।

सिक्योरिटी गार्ड की कदकाठी

- इसके साथ ही निर्धारित शारीरिक मापदंड होना आवश्यक है। इसके तहत लंबाई पुरुष उम्मीदवारों के लिए 167.5 सेंटीमीटर और महिला अभ्यर्थियों के लिए 154.6 सेंटीमीटर होना चाहिए।

- सीना (सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के लिए) 76.5 सेंटीमीटर और फुलाने पर पांच सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के साथ 81 सेंटीमीटर होना चाहिए।

चयन - लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा।

कंप्यूटर ऑपरेटर

योग्यता - 12वीं पास। तथा 8000 की-डिप्रेशन प्रति घण्टा की गति कम्प्यूटर पर हो।

वांछित योग्यता - कम्प्यूटर पाठ्यक्रम में प्रमाण-पत्र जिसे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (ए.

आई.सी.टी.ई.) या कम्प्यूटर पाठ्यक्रम के इलेक्ट्रॉनिक प्रत्यायन विभाग (डोएक) की मान्यता

हो या डी.ई.ओ.ए.सी.सी. द्वारा विहित विषयों के पाठ्यक्रम एवं अवधि के संदर्भ में ओ लेवल के बराबर विषय या डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्पलीकेशन या कम्प्यूटर दक्षता जांच।

आयु सीमा : न्यूनतम आयु सीमा - 18 वर्ष।

अधिकतम आयु सीमा - सामान्य वर्ग - 37 वर्ष।

बीसी, एमबीसी को अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष, बीसी व एमबीसी महिलाओं को तीन वर्ष, एससी एसटी पुरुष व महिलाओं को पांच वर्ष की छूट है।

चयन - लिखित परीक्षा, हिंदी इंग्लिश टाइपिंग कंप्यूटर पर, एम.एस. ऑफिस वर्ड प्रोसेसिंग (कम्प्यूटर

आधारित) जांच परीक्षा ।

ऑफिस अटेंडेंट

योग्यता - 10वीं पास।

आयु सीमा : न्यूनतम आयु सीमा - 18 वर्ष।

अधिकतम आयु सीमा - सामान्य वर्ग - 37 वर्ष।

बीसी, एमबीसी को अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष, बीसी व एमबीसी महिलाओं को तीन वर्ष, एससी एसटी पुरुष व महिलाओं को पांच वर्ष की छूट है।

चयन - कार्यालय परिचारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्त्ती के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा, जिसका

पूर्णांक 100 अंकों का होगा । साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जायेगी ।

उम्मीदवारों की संख्या 40,000 (चालीस हजार) से अधिक होने पर कार्यालय परिचारी के रिक्त पदों पर

सीधी भर्ती के लिए एक प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

ड्राइवर

योग्यता - 10वीं पास।

आयु सीमा : न्यूनतम आयु सीमा - 18 वर्ष।

अधिकतम आयु सीमा - सामान्य वर्ग - 37 वर्ष।

बीसी, एमबीसी को अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष, बीसी व एमबीसी महिलाओं को तीन वर्ष, एससी एसटी पुरुष व महिलाओं को पांच वर्ष की छूट है।

चयन - ड्राइविंग से जुड़ी स्किल परीक्षा (प्रैक्टिस टेस्ट) और इसके बाद इंटरव्यू। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। इंटरव्यू के प्राप्त अंकों से ही मेरिट बनेगी।

एप्लीकेशन फीस-

1. सिक्युरिटी गार्ड पद के लिए जनरल/ओबीसी/EWS/अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 675 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 180 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

2. ड्राईवर/ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए जनरल/ओबीसी/EWS/अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 400 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

3. डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए जनरल/ओबीसी/EWS/अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 600 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें