Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar stet result 2024 to be declare today bseb bihar board stet result on bsebstet

Bihar stet result 2024: बिहार एसटीईटी का रिजल्ट आज जारी, ऐसे करें चेक

‌bseb bihar board stet result: आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसटीईटी का रिजल्ट चेक कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया थे वो आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, अभिषेक कुमारMon, 18 Nov 2024 12:58 PM
share Share

बिहार बोर्ड माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2024 का रिजल्ट आज जारी हो गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसटीईटी का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एसटीईटी पेपर-1 में 2619111 परीक्षार्थी बैठे जिसमें 194697 पास हुए। कुल 73.77 फीसदी उम्मीदवार पास हुए। 16 विषय में पेपर-2 में 159911 में 10350 पास हुए और 29 विषय में 64.44 फीसदी पास हुए हैं। एसटीईटी में कुल 423822 बैठे थे, जिनमें से 297747 अभ्यर्थी पास हुए हैं। 45 विषयों में कुल पास फीसदी 70.25 फीसदी हुए हैष। जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम दिए थे वो आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि परीक्षा 11 जून से 19 जून तक दो पालियों में निर्धारित केन्द्रों पर कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से आयोजित की गई थी।

ऐसे चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड एसटीईटी रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - bsebstet.com पर जाएं ।

इसके बाद होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

यूजरनेम नाम और पासवर्ड जैसे अपने क्रेडेंशियल सब्मिट करें

रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट
पिछले साल की बात करें तो 2023 में 3,00,726 उम्मीदवारों ने यह एग्जाम क्वालीफाई किया था। पास पर्सेंटेज 79.79 गया था। कुल 4,28,387 उम्मीदवार इस पीरक्षा में पास हुए थे। जबकि 2,71,872 उम्मीदवार पेपर 1 and 1,56,515 उम्मीदवार पेपर-2 में पास हुए थे। कुल 3,76,877 दोनों पेपरों के लिए रजिस्टर्ज किए गए थे। पेपर-1 का पास पर्सेंटेज 82.90 और पेपर -2 का पास पर्सेंटेज 74.37 गया था।

कितने अंक वाले क्वालीफाई माने जाएंगे

सामान्य वर्ग के लोगों को क्वालीफाईके लिए 75 अंक, इसमें दूसरे राज्य के भी अभ्यार्थी शामिल हैं। पिछड़ा वर्ग के के लिए68.25 नंबर, ईडब्लूएस को 63.75 नंबर और ओबीसी के 60 नंबर और एसएसी, एसटी के लिए भी 60 नंबर लाने जरूरी हैं। वहीं महिला और दिव्यांग के लिए 60 नंबर क्वालीफाईंग नंबर हैं। एसटीईटी परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 होते हैं। एसटीईटी पेपर 1 माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है, जबकि एसटीईटी पेपर 2 वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है।पेपर-1 व पेपर-2 में पास सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी पास का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी। आपको बता दें कि बिहार एसटीईटी एक क्वालीफाईंग एग्जाम है। इस एग्जाम को देने के बाद आप माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) से राज्य में शिक्षक बनने के योग्य हो जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें