Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar stet result 2024 bseb stet result declared bsebstet2024 bsebstet next teacher bharti competition tough

Bihar stet : एसटीईटी के नतीजे घोषित, 70.25 अभ्यर्थी क्वालीफाई, शिक्षक बहाली की अगली परीक्षा में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा

बीपीएससी के ओर से शिक्षक नियुक्ति परीक्षा एक, दो और शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 3 के बाद रिक्ति के आधार पर शिक्षक बहाली परीक्षा की कोई घोषणा होगी तो यह अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, कार्यालय संवाददाता।Tue, 19 Nov 2024 05:32 AM
share Share

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 का परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा में 70.25 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। एसटीईटी 2024 में पेपर एक (9-10) के 16 विषयों और पेपर दो (11-12) के 29 विषयों में कुल 4 लाख 23 हजार 822 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें 2 लाख 97 हजार 747 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। एसटीईटी का परिणाम घोषित करने के बाद शिक्षक बहाली की अगली परीक्षा में प्रतिस्पर्धा बढ़ जाएगी। 2.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है, जो अगली शिक्षक बहाली परीक्षा के लिए दावेदारी करेंगे। परीक्षा में उत्तीर्ण 2 लाख 97 हजार 747 शिक्षक अब आगामी शिक्षक बहाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इससे प्रतियोगिता और कठिन होगी। एसटीईटी परीक्षा के परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को कई महीने से इंतजार था। बीपीएससी के ओर से शिक्षक नियुक्ति परीक्षा एक, दो और शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 3 के बाद रिक्ति के आधार पर शिक्षक बहाली परीक्षा की कोई घोषणा होगी तो यह अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।

एसटीईटी पेपर एक और दो में कुल शामिल और उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या और प्रतिशत

शामिल -4,23, 822
उत्तीर्ण-2,97,747

उत्तीर्णता-70.25

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने समिति के मुख्यालय स्थित सभागार में परीक्षा का परिणाम जारी किया। अभ्यर्थी अपना परिणाम समिति की वेबसाइट https://secondary. biharboardonline.com पर देख सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने यूजर आईडी के रूप में अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड के रूप में अपनी जन्मतिथि अंकित करनी होगी। आनंद किशोर ने बताया कि पेपर एक के विभिन्न विषयों में 2 लाख 63 हजार 911 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 1 लाख 94 हजार 697 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पेपर एक में उत्तीर्णता का प्रतिशत 73.77 रहा। पेपर दो के विभिन्न विषयों में 1 लाख 59 हजार 911 अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें से 1,03, 050 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। उत्तीर्णता का प्रतिशत 64.44 रहा। श्री किशोर ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को आगामी परीक्षा में पूरी तैयारी के साथ शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया है।

समिति जारी करेगी प्रमाणपत्र: उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को समिति उत्तीर्णता प्रमाणपत्र जारी करेगा। मालूम हो कि परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से आयोजित की गई थी। पेपर एक की परीक्षा 18 से 29 मई और 9 जून को हुई थी। वहीं पेपर दो की परीक्षा 11 से 20 जून तक आयोजित हुई थी। परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न बुहविकल्पीय थे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था। 150 अंक के कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें 100 अंक विषय वस्तु और 50 अंक शिक्षण कला एवं अन्य दक्षताओं पर आधारित था। निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं था। पेपर एक की परीक्षा सात जिलों के 62 तो पेपर दो की परीक्षा 60 केन्द्रों पर हुई थी।

एसटीईटी पेपर दो (11-12) में शामिल और उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या और प्रतिशत

शामिल-1,59,911

उत्तीर्णता-64.44

उत्तीर्ण-1,03,050

कुल विषय: 29

एसटीईटी पेपर एक (9-10) में शामिल और उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या और प्रतिशत

शामिल-2,63,911 उत्तीर्ण-1,94,697

उत्तीर्णता-73.77

कुल विषय: 16

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें