Bihar STET Result 2024 , Direct Link : बिहार एसटीईटी रिजल्ट जारी, कुल 70.25 फीसदी पास
- Bihar STET Result 2024: बिहार बोर्ड ने एसटीईटी रिजल्ट bsebstet.com पर जारी कर दिया गया है। बिहार के करीब 5 लाख युवाओं को इसका ब्रेसब्री से इंतजार था।
Bihar STET Result 2024 , bsebstet2024.com : बिहार बोर्ड ने एसटीईटी रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार एसटीईटी रिजल्ट secondary.biharboardonline.com पर जाकर चेक किया जा सकता है। एसटीईटी में कुल 423822 बैठे थे जिसमें 297747 अभ्यर्थी पास हुए। दोनों पेपरों के 45 विषयों में कुल 70.25 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए। एसटीईटी पेपर-1 में 2619111 परीक्षार्थी बैठे जिसमें 194697 पास हुए। पेपर-1 में 73.77 फीसदी पास हुए। पेपर 1 में 16 विषयों की परीक्षा हुई थी। वहीं पेपर-2 में 159911 परीक्षार्थी बैठे थे जिसमें 10350 पास हुए। पेपर 2 का पास प्रतिशत 64.44 फीसदी रहा। पेपर 2 की परीक्षा 29 विषयों के लिए हुई थी। पेपर-1 कक्षा 9 और 10 के लिए लिया गया था जबकि पेपर-1 कक्षा 11 और 12 के लिए लिया गया था।
परिणाम की घोषणा बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य भवन से की। नतीजों के ऐलान के समय बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इस बार भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। सिर्फ पास और फेल दिया गया है। उन्होंने कहा कि सफल अभ्यर्थी बीपीएससी टीआरई 4.0 में हिस्सा लेने के पात्र होंगे।
बिहार बोर्ड एसटीईटी 2024 परीक्षा में कुल 5 लाख 96 हजार 931 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। पेपर-1 के विभिन्न विषयों की परीक्षा में 3 लाख 59 हजार 489 तो सेकेंड पेपर की परीक्षा दो लाख 37 हजार 442 अभ्यर्थियों का आवेदन था।
दोनों पेपरों की आंसर-की जुलाई में जारी की गई थी। ऐसे में करीब 5 लाख उम्मीदवारों को कई महीनों से इस रिजल्ट का इंतजार था। बिहार बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन 18 मई से 29 मई के बीच ऑनलाइन मोड में हुआ था। वहीं सेकेंड पेपर की परीक्षा 11 जून से 20 जून के बीच हुई थी।
Bihar STET Result 2024: कैसे चेक करें एसटीईटी रिजल्ट
- बिहार बोर्ड एसटीईटी वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
- अभ्यर्थी एसटीईटी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपने एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि को डालें।
- अभ्यर्थियों का एप्लीकेशन आईडी ही उनका यूजर आईडी है और जन्मतिथि ही पासवर्ड है। जन्मतिथि को dd-mm-yyyy फॉर्मेट से डालना होगा।
- सब्मिट करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
http://202.191.140.165/bsebregjan24/resstet_jun24/login.php?appid=099dbd2e3daa0aad18db5bad2b80fad0
पेपर 1 के विषयों में पास हुए उम्मीदवारों का पासिंग पर्सेंटेज-
1. अरबी- 67.95 फीसदी
2. बांग्ला- 78.04 फीसदी
3. भोजपुरी- 52.94 फीसदी
4. नृत्य- 83.93 फीसदी
5. अंग्रेजी- 81.92 फीसदी
6. ललित कला- 74.71 फीसदी
7. हिन्दी- 75.21 फीसदी
8. मैथिली- 48.20 फीसदी
9. गणित- 77.14 फीसदी
10. संगीत- 55.38 फीसदी
11. पर्सियन- 50.55 फीसदी
12. शारीरिक शिक्षा- 83.72 फीसदी
13. संस्कृत- 85.15 फीसदी
14. विज्ञान- 74.88 फीसदी
15. सामाजिक विज्ञान- 68.37 फीसदी
16. उर्दू- 70.92 फीसदी
पेपर 2 के विषयों में पास हुए उम्मीदवारों का पासिंग पर्सेंटेज-
1. कृषि- 80.89 फीसदी
2. अरबी- 86.68 फीसदी
3. बांग्ला- 91.18 फीसदी
4. भोजपुरी- 78.57 फीसदी
5. वनस्पति शास्त्र- 68.86 फीसदी
6. रसायन शास्त्र- 55.53 फीसदी
7. वाणिज्य- 58.88 फीसदी
8. कंप्यूटर साइंस- 56.80 फीसदी
9. अर्थशास्त्र- 62.13 फीसदी
10. अंग्रेजी- 51.81 फीसदी
11. भूगोल- 77.48 फीसदी
12. हिन्दी- 74.04 फीसदी
13. इतिहास- 68.88 फीसदी
14. गृह विज्ञान- 79.56 फीसदी
15. मगही- 100 फीसदी
16. मैथिली- 82.52 फीसदी
17. गणित- 36.50 फीसदी
18. संगीत- 67.31फीसदी
19. पाली- 55.56 फीसदी
20. पर्सियन- 89.74 फीसदी
21. दर्शन शास्त्र- 74.87 फीसदी
22. भौतिकी- 58.41 फीसदी
23. राजनीतिक विज्ञान- 70.81 फीसदी
24. प्राकृत- 89.47 फीसदी
25. मनोविज्ञान- 54.19 फीसदी
26. संस्कृत- 91.35 फीसदी
27. समाज शास्त्र- 59.98 फीसदी
28. उर्दू- 63.27 फीसदी
29. जंतु विज्ञान- 73.23 फीसदी
कैसा रहा था 2023 एसटीईटी का रिजल्ट
बिहार बोर्ड एसटीईटी 2023 में 4 लाख 28 हजार 387 अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें 3 लाख 726 पास हुए थे। कुल रिजल्ट 79 फीसदी रहा था। पेपर 1 में पास प्रतिशत 82.90 प्रतिशत और पेपर 2 में 74.37 प्रतिशत था।
आपको बता दें कि बिहार एसटीईटी एक क्वालीफाईंग एग्जाम है। इस एग्जाम को देने के बाद आप माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) से राज्य में शिक्षक बनने के योग्य हो जाते हैं। यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है। पेपर-1 व पेपर-2 में पास सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी पास का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी। आपको बता दें कि परीक्षा 11 जून से 19 जून तक दो पालियों में निर्धारित केन्द्रों पर कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से आयोजित की गई थी।
इस एग्जाम में क्वालीफाईकरने के लिए सामान्य वर्ग के लोगों को क्वालीफाईके लिए 75 अंक लाना जरूरी है, इसमें दूसरे राज्य के भी अभ्यार्थी शामिल हैं। पिछड़ा वर्ग के के लिए 68.25 नंबर, ईडब्लूएस को 63.75 नंबर और ओबीसी के 60 नंबर और एसएसी, एसटी के लिए भी 60 नंबर लाने जरूरी हैं। वहीं महिला और दिव्यांग के लिए 60 नंबर क्वालीफाईंग नंबर हैं।
एसटीईटी परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 होते हैं। एसटीईटी पेपर 1 माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है, जबकि एसटीईटी पेपर 2 वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है।
नतीजे नॉर्मलाइजेशन से जारी हुए
ऐसी ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाएं जो अभ्यर्थियों की अधिक संख्या होने के चलते कई तिथियों व कई शिफ्टों में ली जाती हैं, उनमें मार्क्स नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई जाती है। इसमें सभी स्टूडेंट्स को एक लेवल पर लाकर उनकी असल रैंक निकाली जाती है। एक लेवल पर लाने के बाद स्टूडेंट्स के बीच मुश्किल पेपर/आसान पेपर वाला अंतर खत्म हो जाता है। एसटीईटी परीक्षा में यह संभव है कि कुछ परीक्षार्थियों का पेपर आसान आया हो और कुछ का मुश्किल। किसी भी परीक्षार्थियों को इससे नुकसान या फायदा न हो, इसके लिए बोर्ड ने रिजल्ट तय करने के लिए मार्क्स नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले को अपनाया।
एसटीईटी द्वितीय की परीक्षा को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं
बिहार बोर्ड के ही परीक्षा कैलेंडर के अनुसार द्वितीय एसटीईटी के लिए आवेदन 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच होना था। यह परीक्षा 10 से 30 सितंबर के बीच होनी थी। इस संबंध में आनंद किशोर ने सक्षमता रिजल्ट की घोषणा के समय कहा था कि एसटीईटी द्वितीय की परीक्षा को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि चूंकि ये परीक्षाएं शिक्षक की नियुक्ति के लिए होती है, इसलिए रिक्तियों को भी ध्यान में रखना होता है। इस वजह से इस संबंध में नीतिगत निर्णय शिक्षा विभाग ही लेता है। शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद ही परीक्षा का आयोजन हो सकेगा।
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने एसटीईटी 2023 के रिजल्ट की घोषणा के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अब एसटीईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।