Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar stet not mentioned in BSEB bihar board calendar 2025 important dates DElED Simultala iti dped

BSEB : बिहार बोर्ड कैलेंडर 2025 में STET नहीं, जानें DElED व सिमुलतला समेत तमाम अहम तिथियां

  • बिहार बोर्ड ने कैलेंडर में न सिर्फ इंटर व मैट्रिक की पेपर वाइज परीक्षा तिथियां जारी की हैं बल्कि डीएलएड, डी0पी0एड, आईटीआई भाषा व सिमुलतला एंट्रेंस का शेड्यूल भी घोषित किया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 06:20 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड ने शनिवार को अपनी वर्ष 2025 की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया। हालांकि इसमें एसटीईटी का जिक्र न होने से बहुत से युवा नाराज हैं। पिछले साल बोर्ड ने एसटीईटी साल में दो बार कराने की बात कही थी। बिहार बोर्ड ने कैलेंडर में न सिर्फ इंटर व मैट्रिक की पेपर वाइज परीक्षा तिथियां जारी की हैं बल्कि डीएलएड, डी0पी0एड, आईटीआई भाषा व सिमुलतला एंट्रेंस का शेड्यूल भी घोषित किया है। यहां डीएलएड व सिमुलतला एंट्रेंस से जुड़ी अहम तिथियां -

औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा, 2025 के लिए परीक्षा आवेदन पत्र भरे जाने की तिथि 07.01.2025 से 25.01.2025

डी0पी0एड0 कोर्स हेतु सत्र 2023-25 में नामांकित प्रशिक्षुओं का ऑनलाईन पंजीयन आवेदन स्वीकार करना। 16.01.2025 से 25.01.2025

डी॰एल॰एड॰ (फेस-टू-फेस) कोर्स के लिए सत्र 2024-26 में नामांि कत प्रशिक्षुओ ं का ऑनलाइन पंजीयन आवदेन स्वीकार करना 20.01.2025 से 30.01.2025

डी0पी0एड0 पाठ्यक्रम सत्र 2024-26 का ऑनलाईन पंजीयन आवदे न स्वीकार करने की विस्तारित तिथि 28.01.2025 से 04.02.2025

सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (मुख्य), 2025 के परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि माह फरवरी, 2025

राज्य के सभी डी॰एल॰एड॰ संस्थानों में नामांकन हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 का मूल प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 17.02.2025

डी॰एल॰एड॰(फेस-टू-फेस) सत्र 2024-26 का मूल पंजीयन समिति के वेबसाइट पर जारी करना एवं संस्थान के प्राचार्य द्वारा उसे डॉउनलोड कर संबंधित प्रशिक्षुओं को उपलब्ध कराए जाने की तिथि 17.02.2025 से

डी॰एल॰एड॰(फेस-टू-फेस) कोर्स के परीक्षा आयोजन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र स्वीकार करने तिथि/अवधि 20.02.2025 से 11.03.2025 तक

राज्य के सभी डी॰एल॰एड॰ संस्थानों में नामांकन हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 के आयोजन की तिथि 27.02.2025 से

डी॰एल॰एड॰ संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 में सम्मिलित अभ्यर्थियों से उत्तर कुंजी पर आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 25.03.2025 से 30.03.2025 तक

ये भी पढ़ें:बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटर परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

डी0पी0एड0 कोर्स के परीक्षा, 2025 आयोजन हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रपत्र स्वीकार करने हेतु विज्ञप्ति प्रसारित करना। 03.04.2025 से 22.04.2025

औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा, 2025 का मूल प्रवेश पत्र समिति के पोर्टल पर जारी करने हेतु विज्ञप्ति का प्रकाशन 07.04.2025

डी॰एल॰एड॰ संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 के परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि 15.04.2025 को

डी.एल.एड. में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने संबंधी विज्ञप्ति का प्रकाशन

(इसमें नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने संबंधी सूचना से लेकर तृतीय चरण के

नामांकन के पश्चात् अपडेशन व सीट रिक्तियाँ की स्थिति में स्पॉट नामांकन तक की तिथि का विवरण भी समावेशित रहेगा) 21.04.2025 से

औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा, 2025 के आयोजन की तिथि 25.04.2025 एवं 26.04.2025

डी॰एल॰एड॰(फेस-टू-फेस) कोर्स समिति के पोर्टल पर मूल प्रवेश पत्र जारी करने तथा प्रचार्य द्वारा

डाउनलोड कर संबंधित छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराने की तिथि 30.05.2025

औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा, 2025 की उत्तर कुंजी प्राप्तोपरान्त आपत्ति दर्ज

करने हेतु विज्ञप्ति का प्रकाशन एवं उत्तर कंुजी पर आपत्ति दर्ज करने की अवधि 05.05.2025 से 08.05.2025

सिमुलतला (ग्यारहवीं)प्रवेश परीक्षा, 2025 के आवेदन प्राप्त करने हेतु विज्ञप्ति का प्रकाशन एवं आवेदन

प्राप्त करने की तिथि 15.05.2025 से 02.06.2025

डी॰एल॰एड॰ (फेस-टू-फेस) सत्र 2024-26 (प्रथम वर्ष) के परीक्षा आयोजन की तिथि 09.06.2025 से 16.06.2025

सिमुलतला (ग्यारहवीं) प्रवेश परीक्षा, 2025 का मूल प्रवेश पत्र जारी करने तथा छात्र-छात्राओं द्वारा

डाउनलोड करने की तिथि 14.06.2025 से

डी॰एल॰एड॰(फेस-टू-फेस) सत्र 2023-25 (द्वितीय वर्ष) के परीक्षा आयोजन की तिथि 17.06.2025 से 20.06.2025

सिमुलतला (ग्यारहवी)ं प्रवेश परीक्षा, 2025 के परीक्षा आयोजन की तिथि 20.06.2025

डी0पी0एड0 परीक्षा, 2025 के प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 10.07.2025

औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा, 2025 के परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि माह जुलाई 2025

सिमुलतला (ग्यारहवीं) प्रवेश परीक्षा, 2025 के परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि

माह जुलाई, 2025

डी॰एल॰एड॰(फेस-टू-फेस) नियमित सत्र 2024-26 (प्रथम वर्ष) एवं सत्र 2023-25 (द्वितीय वर्ष) के परीक्षा वर्ष 2025 के परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि अगस्त, 2025

सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, 2026 (कक्षा-6) हेतु विज्ञप्ति प्रकाशन एवं आवेदन भरने की तिथि 09.08.2025 से 19.08.2025

डी0पी0एड0 कोर्स के परीक्षा, 2025 परीक्षा कार्यक्रम-सत्र 2023-25 (प्रथम वर्ष) एवं सत्र 2022-24

(द्वितीय वर्ष) के प्रायोगिक विषयों की बाह्य (म्गजमतदंस) के पूर्णांक 70 अकं की परीक्षा 25.07.2025 से 02.08.2025

डी0पी0एड0 कोर्स के परीक्षा, 2025 के परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि। 12.09.2025

सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (प्रारंभिक), 2026 (कक्षा-6) में सम्मिलित होने हेतु मूल प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 04.10.2025

सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (प्रारंभिक), 2026 (कक्षा-6) के आयोजन की तिथि 17.10.2025

सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (प्रारंभिक), 2026 (कक्षा-6) के परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि नवम्बर, 2025

सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (मुख्य), 2026 (कक्षा-6) में सम्मिलित होने हेतु मूल प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 05.12.2025

सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (मुख्य), 2026 के आयोजन की तिथि 20.12.2025

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें