बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने मध्यमा परीक्षा का परिणाम किया जारी, 86.86 फीसदी उत्तीर्ण
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को मध्यमा (दसवीं) बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की ओर से मध्यमा परीक्षा 2025 का मूल्यांकन कार्य 16 फरवरी से शुरू हुआ था

Bihar Sanskrit Education Board : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को मध्यमा (दसवीं) बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की ओर से मध्यमा परीक्षा 2025 का मूल्यांकन कार्य 16 फरवरी से शुरू हुआ था। इस वर्ष कुल 13,245 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। रिजल्ट bssbpatna.co पर रिजल्ट जारी किया गया है। इस वर्ष कुल 11,504 विद्यार्थी पास हुए हैं। प्रथम श्रेणी में 4,368, द्वितीय श्रेणी में 6,079 और तृतीय श्रेणी में 1,057 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।459 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे।
रोल कोड और रोल नंबर से देखें रिजल्ट-
छात्र अपने रोल कोड और रोल नंबर के माध्यम से वेबसाइट पर अंकपत्र देख सकते हैं।
लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की मध्यमा परीक्षा में कुल 86.86 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। इसमें 87.82 प्रतिशत लड़कियां और 85.95 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है।
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड मूल अंकपत्र और प्रमाण-पत्र 15 दिनों के भीतर उपलब्ध करा देगा। यदि किसी परीक्षार्थी के नाम, पिता के नाम, माता के नाम, जन्मतिथि, विद्यालय नाम आदि में कोई गलति है तो संबंधित विद्यालय प्रधानाध्यापक के माध्यम से 15 दिनों के अंदर बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना में आवेदन कर सकते हैं।