Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Polytechnic 2024 DCECE: BCECEB DCECE cancelled polytechnic admission revised allotment list soon

बिहार के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में भी दूसरे राउंड के दाखिले रद्द, जारी होगी संशोधित सूची

  • बिहार के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में भी दूसरे राउंड के दाखिले रद्द कर दिए गए हैं। ये दाखिले 16 से 19 अगस्त तक लिए गए थे। BCECE ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पहले इंजीनियरिंग कॉलेजों में सेकेंड राउंड के दाखिले कैंसिल कर दिये गये थे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुरTue, 3 Sep 2024 03:58 AM
share Share

बिहार के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में भी दूसरे राउंड के दाखिले रद्द कर दिए गए हैं। ये दाखिले 16 से 19 अगस्त तक लिए गए थे। बीसीईसीई ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पहले इंजीनियरिंग कॉलेजों में सेकेंड राउंड के दाखिले कैंसिल कर दिये गये थे। बीसीईसीई ने अधिसूचना में कहा है कि दूसरे राउंड में जिन छात्रों ने नामांकन करा लिया है, वे अपना दाखिला कैंसिल करा लें। दाखिले अपरिहार्य कारणों से रद्द किए गए हैं। दूसरे राउंड में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक व राजकीय पॉलिटेक्निक में लगभग 250 विद्यार्थियों का दाखिला हुआ था।

इसके अलावा सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में जो विद्यार्थी एनेक्सचर ए और एनेक्सचर बी की सूची में शामिल थे, उन्होंने किसी कारण से दाखिला नहीं लिया था, वे चार सितंबर को कॉलेजों में जाकर दाखिला ले सकते हैं। ऐसे छात्रों को दोबारा मौका नहीं दिया जायेगा और उनकी सीट कैंसिल कर दी जायेगी। पहले राउंड की खाली सीटों के लिए तीन और चार सितंबर को कॉलेजों की सूची जारी होगी और उसी दिन छात्रों का दाखिला लिया जायेगा।

एमआईटी में आई छात्रों की सूची :

एमआईटी में दूसरे राउंड के दाखिले के लिए छात्रों की संशोधित सूची सोमवार को बीसीईसीई ने भेज दी। आज से एमआईटी और दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों का दाखिला शुरू होगा। रद्द हुए दूसरे राउंड में एमआईटी में 200 छात्रों ने दाखिले लिये थे। अब नये सिरे से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। दूसरे राउंड का दाखिला छह सितंबर तक लिया जायेगा। दाखिले से पहले दस्तवेजों का सत्यापन होगा।

इंजीनियिंग कॉलेजों का सत्र देर, प्लेसमेंट पर असर :

एमआईटी समेत सूबे के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों का सत्र देरी से चल रहा है। छात्रों ने बताया कि सत्र की देरी से उनकी परीक्षा समय पर नहीं हो रही है। कहा कि एमआईटी समेत सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई पिछड़ गई है। पहले सेमेस्टर में अब तक नामांकन ही चल रहा है। जेइई के दाखिले के बाद बीसीईसीई की तरफ से दाखिला जायेगा। एमआईटी समेत सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में तीसरे सेममेस्टर की कक्षा भी शुरू नहीं हुई है, जबकि इसे जुलाई में शुरू हो जाना था। इसके अलावा सेमेस्टर 2, 4 और 6 की परीक्षा नहीं हुई है। छात्रों ने बताया कि सेमेस्टर 2, 4 और छह को मई में ही खत्म हो जाना चाहिए था। छात्रों को प्लेसमेंट में देरी का डर सता रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें