Bihar nursery admission: नर्सरी के लिए तीन तो एलकेजी में चार साल उम्र होनी चाहिए
- बिहार में निजी स्कूलों ने दाखिले के लिए आयु की शर्त रखी है। उनका कहना है कि कम आयु वाले बच्चों को नामांकन नहीं मिलेगा।
Bihar nursery admission: निजी स्कूलों में प्री प्राइमरी सेक्शन में दाखिले के लिए बच्चों की आयु महत्वपूर्ण घटक होगा है। खासकर मिशनरी स्कूलों में आयु के आधार पर ही बच्चों के नामांकन लिये जाएंगे।
स्कूलों ने इसको लेकर अपनी वेबसाइट पर सूचना जारी की है। नर्सरी में नामांकन के लिए बच्चे की उम्र 1 अप्रैल, 2025 तक तीन वर्ष तो वहीं एलकेजी में दाखिले के लिए चार साल पूरी होने चाहिए। डॉन बॉस्को और संत जोसफ मेरी वार्ड, संत माइकल समेत अधिकतर मिशनरी स्कूलों में नामांकन के लिए आयु के लिए यह मानक तय किए गए हैं। प्री प्राइमरी कक्षाओं में नामांकन लेने के लिए बच्चों की उम्र तीन से साढ़े तीन वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इस बाबत पटना जिले के अधिकतर स्कूल प्रशासन ने कहा है कि यदि किसी बच्चे की उम्र तय मानक से कम होगी तो किसी भी हाल में नामांकन नहीं लिया जाएगा। यही नहीं स्कूलों की ओर से आवेदन फॉर्म भरने के लिए जारी दिशा निर्देश में भी यह स्पष्ट किया गया है कि आवेदन फॉर्म में गलत सूचना नहीं दें। यदि ऐसे मामले पकड़ में आते है तो स्कूल की ओर से नामांकन रद्द कर दिया जाएगा।
अभिभावक बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र करेंगे जमा
फॉर्म भरने के लिए जारी निर्देश के अनुसार बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र देना होगा। स्कूल की मांग के अनुसार जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम से बना होना चाहिए। स्कूलों की ओर से टीकाकरण का रिकॉर्ड भी देने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।