Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar jobs : cho recruitment soon in bihar bsc nursing candidates can apply age limit will 47 years

बिहार में निकलेगी 4500 पदों पर नई भर्ती, 47 साल तक के उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

  • बीएससी नर्सिंग डिग्री धारियों के लिए बिहार में 500 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की भर्ती निकलेगी। स्वास्थ्य विभाग सीएचओ बहाली की वैकेंसी जारी करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 26 Oct 2024 08:16 AM
share Share
Follow Us on

हेल्थ सब सेंटर और हेल्थ वेलनेस सेंटर में 4500 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) बहाली की प्रक्रिया अगले माह नवंबर से शुरू होगी। राज्य में चार विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के कारण आचार संहिता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सीएचओ बहाली की वैकेंसी जारी करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेगा। मुख्य सचिव के माध्यम से चुनाव आयोग से अनुमति लेने संबंधी आग्रह पत्र भेजने की तैयारी है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि चुनाव आयोग से अनुमति मिल जाएगी और नवंबर में वेकेंसी जारी कर दी जाएगी। दरअसल, सीएचओ की बहाली पिछले आठ माह से अलग-अलग कारणों से अटकी हुई है। सबसे पहले मार्च में वेकेंसी जारी हुई थी। सामान्य कोटि में रिक्ति नहीं होने के कारण हंगामा होने पर वेकेंसी स्थगित की गई। बाद में आरक्षण कोटा 50 से बढ़ा कर 65 प्रतिशत के मामले में यह वेकेंसी अटकी है। राज्य सरकार की नीतिगत निर्णय के आधार पर अब 50 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर ही वेकेंसी जारी होगी। बीएससी नर्सिंग पास अभ्यर्थियों से राज्य स्वास्थ्य समिति आवेदन लेगा। संविदा (कांट्रेक्ट) के आधार पर नियुक्ति होगी। प्रतिमाह 32 हजार वेतन और आठ हजार रुपये इंसेस्टिव सहित 40 हजार रुपये मिलेंगे।

आवेदकों की अधिकतम उम्र 42 से 47 वर्ष तक

आवेदन करने वालों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होगी। अधिकतम उम्र सीमा अलग-अलग कोटि के लिए अलग-अलग होगी। अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 42 होगी। अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए 45 वर्ष होगी। पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग की महिला और पुरुष के लिए 45 वर्ष अधिकतम उम्र होगी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 47 वर्ष होगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में अधिकतम 10 वर्ष की छूट का प्रावधान होगा। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मियों को भी आवेदन में पांच वर्ष तक की छूट मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें