Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Home Guard bharti : arrah Home Guard Recruitment fake certificates found selection cancelled

बिहार की होमगार्ड भर्ती में सफल 37 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र मिले फर्जी, चयन रद्द

  • Bihar Home Guard bharti : 301 पदों के लिए 18 वर्षों बाद हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में अलग-अलग प्रखंडों समेत आरा शहरी क्षेत्र से 53 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, हमारे संवाददाता, आराWed, 13 Nov 2024 10:22 AM
share Share

बिहार के आरा में पिछले महीने हुई होमगार्ड की बहाली में शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल 37 अभ्यर्थियों का प्रमाणपत्र जांच के दौरान फर्जी मिला है। इतनी बड़ी संख्या में शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के फर्जी मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। यही नहीं शेष अन्य 16 सफल अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र भी संदेह के घेरे में है।

अभ्यर्थियों ने पटना, अरवल, जहानाबाद, कैमूर, बक्सर एवं भोजपुर जिले के अलग-अलग विद्यालयों के प्रमाण पत्र जमा किए हैं। जांच के लिए भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से संबंधित जिलों के डीएम को पत्र भेजा गया था। अन्य अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच अभी जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से चल रही है। 301 पदों के लिए 18 वर्षों बाद हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में अलग-अलग प्रखंडों समेत आरा शहरी क्षेत्र से 53 अभ्यर्थी सफल हुए थे। जब इनके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई, तो सत्यापन में मिले फर्जी प्रमाण पत्रों के बाद जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे।

डीएम की ओर से गठित चयन समिति की ओर से फर्जी प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थियों का चयन रद्द किया गया। आरा सदर शहरी में सर्वाधिक 27, आरा ग्रामीण में 8 और बड़हरा व पीरो में एक- एक अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें