बिहार होमगार्ड भर्ती के आवेदन की आज अंतिम तिथि, पैरों में चिप लगा दौड़ेंगे अभ्यर्थी, 1.5 गुना बनेगी मेरिट
- Bihar Home Guard Bharti 2025: 15000 बिहार होमगार्ड भर्ती में फिजिकल टेस्ट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले ही मेधा सूची में जगह बनायेंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी को इन तीनों प्रतिस्पर्धाओं में अधिकतम तीन मौका दिया जायेगा।

Bihar Home Guard Bharti 2025: बिहार में होमगार्ड के 15 हजार पदों पर चल रही भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज बुधवार 16 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। आज एप्लाई करने की लास्ट डेट है। इसके बाद आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच परीक्षा से गुजरना होगा। इस बाबत जिलावार तैयारी चल रही है। इस बार बड़े पैमाने पर हो रही होमगार्ड बहाली में शारीरिक दक्षता की जांच को लेकर बायोमेट्रिक सहित अन्य अत्याधुनिक उपकरणों का भी इस्तेमाल होगा। दौड़ प्रतियोगिता के दौरान अभ्यर्थियों के पैरों में चिप लगाई जायेगी, ताकि सेकंड के अंतिम हिस्से की भी गणना हो सके। इससे अनियमितता की शिकायतों पर अंकुश लगेगा ही प्रतियोगिता की विश्वसनीयता भी बरकरार रहेगी।
होमगार्ड एवं फायर सर्विसेज कार्यालय ने इस संबंध में जिलों को निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक हर जिले में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक डेटा और फोटो लिया जायेगा। बायोमेट्रिक सत्यापन एवं फोटो प्रमाणीकरण मशीन की व्यवस्था की जा रही है। इवेंट की लाइव रिकॉर्डिंग को लेकर कार्यक्रम के निर्धारित स्थलों पर दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। लंबाई और सीने की माप को लेकर भी ऑटोमेटेड मशीन लगेगी। वहीं, लंबी कूद और गोला फेंक की माप को लेकर लेजर आधारित डिजिटल मशीनों की व्यवस्था की जा रही है। विभाग के मुताबिक होमगार्ड बहाली को लेकर सभी अभ्यर्थियों को सबसे पहले दौड़ प्रतियोगिता से गुजरना होगा। उनको निर्धारित समय में दूरी तय करनी होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों के ही ऊंचाई व सीने की माप होगी।
पद के डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों की मेधा सूची बनेगी
बिहार पुलिस के होमगार्ड विभाग के मुताबिक पद के डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार होगी। मेधा सूची का निर्माण ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक प्रतिस्पर्धाओं में मिलने वाले अंकों के आधार पर तैयार होगा। तीनों प्रतिस्पर्धाओं में पांच-पांच अंकों सहित कुल 15 अंकों की शारीरिक जांच परीक्षा होगी।
इस भर्ती में अभ्यर्थी केवल अपने जिले की वैकेंसी के लिए ही आवेदन कर सकता है। जिले के बाहर के आवेदक का आवेदन स्वीकार नहीं होगा। एक से अधिक जिले के लिए आवेदन करने वाले का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। विभाग ने महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत सीट आरक्षित किया है। गैर आरक्षित महिला, आर्थिक रूप से कमजोर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित कर दी गई हैं। इसके अलावे स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को भी आरक्षण का प्रावधान दिया गया है। थर्ड जेंडर को भी इस बहाली में अवसर मिलेगा। उन्हें भी इस बहाली में आरक्षण का लाभ मिलेगा।
यहां पढ़ें भर्ती की 20 खास और बड़ी बातें
1. कुल रिक्तियों में महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण के 5094 पद भी शामिल हैं। कुल 15000 वैकेंसी में 6006 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। 1495 पद ईडब्ल्यूएस, 2399 एससी, 159 एसटी, 2694 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1800 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं। बिहार होमगार्ड की इस भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन फिजिकल टेस्ट से होगा।
2. मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में हासिल किए गए अंकों से बनेगी। लिखित परीक्षा नहीं होगी।
3. योग्यता
इस भर्ती के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। शैक्षणिक योग्यता 1 जनवरी 2025 तक हासिल कर ली हो।
4. आयु सीमा - सभी वर्गों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से होगी।
5. किस जिले में कितने पद
जिला का नाम व वैकेंसी
पटना 1479
नालंदा 812
भोजपुर 511
रोहतास 559
बक्सर 312
कैमूर/भभुआ 241
गया 909
नवादा 361
जहानाबाज 317
औरंगाबाद 217
मुजफ्फरनगर 296
सीतामढी 439
शिवहरी 78
छपरा 690
सिवान 231
गोपालगंज 395
मोतिहारी 474
बेतिया 311
दरभंगा 741
समस्तीपुर 731
मधुबनी 607
पूर्णियां 280
कटिहार 484
अररिया 122
किशनगंज 280
सहरसा 74
सुपौल 144
मधेपुरा 193
भागलपुर 666
बॉका 294
नवगछिया 0
मुंगेर 171
जमुई 257
लखीसराय 123
शेखपुरा 192
खगड़िया 111
बेगूसराय 422
कुल 15000
6. कद काठी कितनी हो
लंबाई कितनी हो
पुरुष - 5 फीट 4 इंच (162.56 सेमी)।
पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के जिलो (पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल व मधेरा जिला) के पुरुषों के लिए - 5 फीट 2 इंच (157.5 सेमी)।
सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थी - 153 सेमी।
सीना कितना हो
पुरुष - बिना फुलाए 31 इंच (79 सेमी)
पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के जिलो (पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल व मधेरा जिला) के पुरुषों के लिए - 30 इंच (76 सेमी)
कैसे होगा चयन
7. इस भर्ती में चयन शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा से होगा। लिखित परीक्षा नहीं होगी। शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा 15 अंकों की होगी। इसी में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट बनेगी।
8- सबसे पहले अभ्यार्थियों का बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन एवं सत्यापन होगा। इसके बाद दौड़ होगी।
9. फिजिकल टेस्ट में सबसे पहले दौड़ होगी। पुरुषों को 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। महिलाओं को 05 मिनट में 800 मीटर दौड़ना होगा। निर्धारित समय में दौड़ पूरा कर नहीं कर पाने वाले अभ्यर्थी को असफल घोषित कर दिए जाएंगे। आगे की प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं ले सकेंगे।
10. जो दौड़ में सफल होगा उसी के ऊंचाई व सीने की माप होगी। ऊंचाई व सीने की माप संबंधी मापदंडों में सफल होने पर ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक में भाग लेना होगा। ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक की प्रतियोगिता में जो जितना अच्छा करेगा, उसे उतने मार्क्स मिलेंगे।
जिन अभ्यर्थियों की ऊंचाई एवं सीने की माप निर्धारित मापदंड से कम होगी उन्हें असफल घोषित कर दिया जाएगा। ऊंची कूद लंबी कूद व गोला फेंक सभी प्रत्यतिस्पर्धा में अलग-अलग अधिकतम पांच अंक होंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी को ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक तीनों प्रतिस्पर्धा में अधिकतम तीन मौका मिलेगा।
11. यदि कोई अभ्यार्थी शारीरिक परीक्षा में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें दूसरी तिथि को मौका नहीं मिलेगा।
12. दस्तावेज सत्यापन- शारीरिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
13. मेडिकल जांच- होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के अंतिम चरण में सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच किया जाएगा।
14. चयन समिति करेगी चयन
होमगार्ड अर्थात गृह रक्षकों का चयन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला गृह रक्षक चयन समिति द्वारा किया जाएगा। चयन समिति का स्वरूप में जिला पदाधिकारी अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक सदस्य, जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी सदस्य सचिव व राज्य स्तर पर राज्य सरकार द्वारा मनोनीत सदस्य के रूप में होंगे।
आवेदन की प्रक्रिया से जुड़ी अहम बातें
15. ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी होना अनिवार्य है।
16. अभ्यर्थी उसी जिला के विज्ञापित पद के लिए आवेदन करेंगे जिस जिले के वे स्थाई तौर पर निवासी हैं और इसके लिए अपना परमानेंट रेजिडेंशियल प्रूफ आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड करेंगे।
17. ये सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे
- फोटो
- हस्ताक्षर
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- जन्मतिथि के लिए मैट्रिक या समकक्ष प्रमाण पत्र
- इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा पास का प्रमाणपत्र
- आरक्षण के दावे के लिए प्रमाणपत्र
18. उपरोक्त डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। फीस भरने के बाद स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा जिसका इस्तेमाल भविष्य में किसी भी जानकारी पाने के लिए किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन नंबर आवेदन के मोबाइल फोन व ईमेल आईडी पर एसएमएस व ईमेल से भेजा जाएगा।
19. आवेदक ऑनलाइन आवेदन को आवेदन भरने की अंतिम तिथि से पूर्व किसी गलत भरी गई सूचना को संशोधित कर पाएंगे। आवेदक का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल संख्या, फोटो, ईमेल आईडी व आवेदित जिला में किसी भी तरह का करेक्शन नहीं हो सकेगा।
20. आवेदन की फीस
ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ आवश्यक परीक्षा शुल्क के रूप में राशि ऑनलाइन जमा करनी होगी। गैर आरक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर, पिछड़ा वर्ग, थर्ड जेंडर सहित अत्यंत पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिलाओं के लिए 100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।