Bihar Home Guard Admit Card 2025: बिहार होमगार्ड एडमिट कार्ड onlinebhg.bihar.gov.in पर जारी, डाउनलोड लिंक
Bihar Home Guard Admit Card 2025: बिहार में 15 हजार पदों पर होमगार्ड भर्ती के फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड onlinebhg.bihar.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं।

Bihar Home Guard Admit Card 2025: बिहार में 15 हजार पदों पर होमगार्ड भर्ती के फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। भोजपुर , मुंगेर ,लखीसराय , दरभंगा एवं पूर्णिया जिले के अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिनांक आज 24 अप्रैल, 2025 से डाउनलोड कर सकते हैं। अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा की सूचना ससमय वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी ।
पुरुष - 5 फीट 4 इंच (162.56 सेमी)।
पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के जिलो (पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल व मधेरा जिला) के पुरुषों के लिए - 5 फीट 2 इंच (157.5 सेमी)।
सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थी - 153 सेमी।
सीना कितना हो
पुरुष - बिना फुलाए 31 इंच (79 सेमी)
पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के जिलो (पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल व मधेरा जिला) के पुरुषों के लिए - 30 इंच (76 सेमी)
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में चयन शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा से होगा। लिखित परीक्षा नहीं होगी। शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा 15 अंकों की होगी। इसी में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट बनेगी।
सबसे पहले अभ्यार्थियों का बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन एवं सत्यापन होगा। इसके बाद दौड़ होगी।
फिजिकल टेस्ट में सबसे पहले दौड़ होगी। पुरुषों को 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। महिलाओं को 05 मिनट में 800 मीटर दौड़ना होगा। निर्धारित समय में दौड़ पूरा कर नहीं कर पाने वाले अभ्यर्थी को असफल घोषित कर दिए जाएंगे। आगे की प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं ले सकेंगे।
जो दौड़ में सफल होगा उसी के ऊंचाई व सीने की माप होगी। ऊंचाई व सीने की माप संबंधी मापदंडों में सफल होने पर ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक में भाग लेना होगा। ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक की प्रतियोगिता में जो जितना अच्छा करेगा, उसे उतने मार्क्स मिलेंगे।
जिन अभ्यर्थियों की ऊंचाई एवं सीने की माप निर्धारित मापदंड से कम होगी उन्हें असफल घोषित कर दिया जाएगा। ऊंची कूद लंबी कूद व गोला फेंक सभी प्रत्यतिस्पर्धा में अलग-अलग अधिकतम पांच अंक होंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी को ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक तीनों प्रतिस्पर्धा में अधिकतम तीन मौका मिलेगा।
यदि कोई अभ्यार्थी शारीरिक परीक्षा में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें दूसरी तिथि को मौका नहीं मिलेगा।
दस्तावेज सत्यापन- शारीरिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
मेडिकल जांच- होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के अंतिम चरण में सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच किया जाएगा।
चयन समिति करेगी चयन
होमगार्ड अर्थात गृह रक्षकों का चयन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला गृह रक्षक चयन समिति द्वारा किया जाएगा। चयन समिति का स्वरूप में जिला पदाधिकारी अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक सदस्य, जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी सदस्य सचिव व राज्य स्तर पर राज्य सरकार द्वारा मनोनीत सदस्य के रूप में होंगे।
कुल रिक्तियों में महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण के 5094 पद भी शामिल हैं। कुल 15000 वैकेंसी में 6006 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। 1495 पद ईडब्ल्यूएस, 2399 एससी, 159 एसटी, 2694 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1800 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं। बिहार होमगार्ड की इस भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन फिजिकल टेस्ट से होगा। मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में हासिल किए गए अंकों से बनेगी। लिखित परीक्षा नहीं होगी।
पद के डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों की मेधा सूची बनेगी
बिहार पुलिस के होमगार्ड विभाग के मुताबिक पद के डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार होगी। मेधा सूची का निर्माण ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक प्रतिस्पर्धाओं में मिलने वाले अंकों के आधार पर तैयार होगा। तीनों प्रतिस्पर्धाओं में पांच-पांच अंकों सहित कुल 15 अंकों की शारीरिक जांच परीक्षा होगी।
पैरों में लगेगी चिप
इस बार बड़े पैमाने पर हो रही होमगार्ड बहाली में शारीरिक दक्षता की जांच को लेकर बायोमेट्रिक सहित अन्य अत्याधुनिक उपकरणों का भी इस्तेमाल होगा। दौड़ प्रतियोगिता के दौरान अभ्यर्थियों के पैरों में चिप लगाई जायेगी, ताकि सेकंड के अंतिम हिस्से की भी गणना हो सके। इससे अनियमितता की शिकायतों पर अंकुश लगेगा ही प्रतियोगिता की विश्वसनीयता भी बरकरार रहेगी। हर जिले में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक डेटा और फोटो लिया जायेगा।