बिहार फ्री गैर आवासीय कोचिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जानें योग्यता और शुल्क
- free Non residential Caoching: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित निःशुल्क गैर आवासीय अनुशिक्षण (Non-residential Caoching) में आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2024 है।
Bihar free Non residential Caoching: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित निःशुल्क गैर आवासीय अनुशिक्षण (Non-residential Caoching) में आवेदन करने की आखिरी तारीख बहुत नजदीक है। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है।
फीस-
आपको बता दें कि इन निःशुल्क गैर आवासीय अनुशिक्षण का आवेदन करने के लिए छात्रों को कोई भुगतान नहीं करना होगा। वे निःशुल्क फ्री कोचिंग आवास के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए छात्रों की पात्रता-
बिहार बोर्ड के साथ देश के किसी भी अन्य बोर्ड के छात्र, जो दसवीं कक्षा की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने जा रहे हैं, वे आखिरी तिथि 15 नवंबर तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया-
जो भी छात्र आवेदन करेंगे, उनका चयन एक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
छात्रवृति राशि-
प्रत्येक विद्यार्थी को हर महीने 1,000 रुपये की स्कॉलरशिप पूरे पाठ्यक्रम अवधि (दो सालों) के लिए दी जाएगी।
ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।