Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Civil Court Clerk Exam date: patna dcourts gov in bihar court clerk pt exam date admit card

Bihar Civil Court Clerk Exam date : बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती परीक्षा व एडमिट कार्ड की तिथि जारी

  • Bihar Civil Court Clerk Exam date: बिहार की सिविल अदालतों में निकली क्लर्क की 3325 वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य भर में 22 दिसंबर 2024 को होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 Nov 2024 04:52 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Civil Court Clerk Exam date: बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है। बिहार की सिविल अदालतों में निकली क्लर्क की 3325 वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य भर में 22 दिसंबर 2024 को होगा। इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 9 दिसंबर 2024 को जारी होंगे। सिविल कोर्ट, पटना की वेबसाइट https://patna.dcourts.gov.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजे जाएंगे।

आपको बता दें कि दो साल पहले 2022 में बिहार की सिविल कोर्ट में 7692 पदों पर भर्ती निकाली गई थी जिसमें 3325 पद क्लर्क के हैं। ग्रेजुएट युवाओं से इस क्लर्क भर्ती में आवेदन लिए गए थे।

चयन प्रक्रिया - प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू ।

चयनितों को लेवल-4, 25500-81100 रुपये का वेतन मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें