Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar CHO Vacancy 2025 for 4500 posts know eligibility application fees Sarkari Naukri

Bihar CHO Vacancy 2025: बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 5 मई से करें आवेदन

Bihar CHO Recruitment 2025: बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
Bihar CHO Vacancy 2025: बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 5 मई से करें आवेदन

Bihar SHS NHM CHO Recruitment 2025: बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया 5 मई 2025 सुबह 10 बजे से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2025 शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है।

शैक्षणिक योग्यता-

आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों ने बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक नर्सिंग ले साथ सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ (CCH) या जनरल नर्स एंड मिडवाइफ्री (GNM) कोर्स किया होना चाहिए अथवा उम्मीदवार ने बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक नर्सिंग के साथ सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ (CCH) में सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें।

आयुसीमा-

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। हर एक वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा अलग-अगल है।

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस कांस्टेबल के 19838 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक
ये भी पढ़ें:यूपीएससी ने निकाली 111 पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, अभी करें अप्लाई

अधिकतम उम्रसीमा-

1. अनारक्षित वर्ग/EWS (पुरूष) -37 वर्ष

2. पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) -40 वर्ष

3. अनारक्षित वर्ग / EWS (महिला) -40 वर्ष

4. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) -42 वर्ष

Bihar SHS NHM CHO Recruitment 2025 Notification Link

आवेदन शुल्क-

1. सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 500 रुपये

2. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार राज्य के स्थायी निवासी)- 125 रुपये

3. आरक्षित / अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवार (बिहार राज्य के स्थायी निवासी)- 125 रुपये

4. राज्य के बाहर के उम्मीदवार चाहे वे किसी भी वर्ग के महिला/पुरूष हो।- 500 रुपये

5. दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% अथवा उससे अधिक) के लिए- 125 रुपये

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें