Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar CHO Recruitment 2024 application begins for 4500 posts check all details

बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर निकली भर्ती, देखें आवेदन की आखिरी तारीख समेत सभी डिटेल्स

  • Bihar CHO Recruitment 2024 : बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार shs.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, डॉ जे एन पांडेयSun, 3 Nov 2024 09:46 AM
share Share

Bihar CHO Recruitment 2024 :स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत की जारी रही है। आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार shs.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवदेन करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर 2024 तक है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारि के कुल 4500 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गई हैं। चयनित अभ्यार्थियों को 40,000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स : कुल पद 4500

जनरल-979

इडब्लूएस- 245

एससी- 1243

एसटी-55

ईबीसी-1170

बीसी-640

डब्लूबीसी-160

योग्यता : कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसलिंग द्वारा प्रतिष्ठित संस्थान में बी.एससी(नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षणिक वर्ष 2024 से स्वास्थ्य में सर्टिफिकेट कोर्स सीसीएच का छह महीने का सर्टिफिकेट होना चाहिए या बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ 6 महीने का सीसीएच सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयुसीमा : आवेदन के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के पुरुष और महिला की अधिकतम आयु 42 और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, बीसी और ईबीसी वर्ग के पुरुष और महिला की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। एससी या एसटी वर्ग के महिला-पुरुष की अधिकतम आयु 47 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा दिव्यांगों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

सैलरी : चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 40,000 रुपए वेतन प्रदान किया जाएगा। जिसमें 32,000 निर्धारित आय होगी और 8,000 रुपए प्रतिमाह परफॉर्मेंस के आधार पर दिया जाएगा।

आवेदन की प्रक्रिया :

सबसे पहले shs.bihar.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर ऑनलाइन अप्लाई के टैब पर क्लिक करें।

जरुरी डिटेल्स डालकर लॉगिन करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।

इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सभी डिटेल्स अच्छे से चेक करें।

अब फीस पेमेंट करें और एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें