Bihar Sentup exam: स्कूलों में बिहार इंटर सेंटअप परीक्षा आज से
आज से प्लस टू स्कूलों में सोमवार से इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा शुरू होगी। इसमें 2025 की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना पड़ेगा।
आज से प्लस टू स्कूलों में सोमवार से इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा शुरू होगी। इसमें 2025 की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना पड़ेगा। इस परीक्षा का रिजल्ट भेजे जाने के बाद ही मुख्य परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी होगा। 11 नवंबर को पहली पाली में फिजिक्स, फिलॉस्फी, इंटप्रिन्योरशिप, वहीं दूसरी पाली में में अकाउंटेंसी और केमिस्ट्री की परीक्षा होगी। वहीं 12 नवंबर को पहली पाली में साइंस का गणित और आर्ट्स के छात्रों का भी गणित की परीक्षा होगी। जबकि दूसरी पाली में भूगोल, जीव विज्ञान और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा होगी।
बिहार बोर्ड मैट्रिक सेंट-अप परीक्षा 19 नवंबर 2024 से 22 नवंबर 2024 के बीच होगी। जबकि सेंट-अप इंटर परीक्षा 18 नवंबर 2024 तक होगी। बोर्ड ने कहा है कि फेल छात्र-छात्राएं वार्षिक परीक्षा 2025 में बैठने से वंचित कर दिए जाएंगे। परीक्षा के शुरुआती 15 मिनट अभ्यर्थियों को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिये जाएंगे। इस दौरान अभ्यर्थी प्रश्न हल नहीं कर सकेंगे। बोर्ड ने सभी विद्यालयों के प्रधानों को अभ्यर्थियों के प्राप्त अंक की प्रविष्टि की हार्ड कॉपी (हस्ताक्षर और मुहरयुक्त) और एक्सेल शीट में बनी सॉफ्ट कॉपी की सीडी डीईओ कार्यालय में 28 नवंबर तक भेजने का निर्देश दिया है। इंटर सेंट परीक्षा में वह छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जिनकी उपस्थिति न्यूनतम 75 है। प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी होगा। अनुपस्थित रहने या अनुत्तीर्ण होने वाले पर मैट्रिक या इंटर की वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा कि उन्हें प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे। इंटर के लएि यहां से सभी विद्यालय 5 से 9 नवंबर तक प्रश्न पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।