Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Sent Up Exam 2024 2025 begins today 19 nov know complete schedule here

Bihar Board Sent Up Exam 2024-25: बिहार बोर्ड मैट्रिक सेंटअप परीक्षाएं आज 19 नवंबर से शुरू, चेक करें शेड्यूल

  • Bihar Board class 10th Sent Up Exam 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सैद्धांतिक विषयों की सेंटअप परीक्षा आज मंगलवार 19 नवंबर, 2024 से शुरू हो रही है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 05:48 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Board 10th Sent Up Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सैद्धांतिक विषयों की सेंटअप परीक्षा आज मंगलवार 19 नवंबर, 2024 से शुरू हो रही है। इस परीक्षा का समापन शुक्रवार 22 नवंबर 2024 को होगा। बिहार बोर्ड मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा।

मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा की पहली शिफ्ट का समय सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक है और मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा की दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 23 नवंबर को शुरू होगी। समिति ने कहा है कि प्रश्न पत्र का प्रारूप माध्यमिक परीक्षा के अनुरूप तैयार किया गया है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधानों से कहा है कि सेंटअप परीक्षा के आयोजन के बाद प्राप्त अंकों की प्रविष्टि सॉफ्ट कॉपी की सीडी तथा हार्ड कॉपी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 2 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करें।

बिहार बोर्ड मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा शेड्यूल-

19 नवंबर 2024- मातृभाषा द्वितीय भारतीय भाषा

20 नवंबर 2024- विज्ञान, संगीत (केवल दृष्टिबाधित ) सामाजिक विज्ञान

21 नवंबर 2024- गणित,गृह विज्ञान (दृष्टिबाधित के लिए ) अंग्रेजी (सामान्य)

22 नवंबर 2024- ऐच्छिक विषय एच्छिक विषय (व्यावसायिक ट्रेंड)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें