Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board Matric exam from 17 February know guidelines

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा कल से 1677 केन्द्रों पर होगी, केंद्र के अंदर अवैध तरीके से प्रवेश किया तो होंगे निष्कासित

बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा-2025 सोमवार से शुरू हो रही है। परीक्षा 25 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा को लेकर राज्यभर में 1677 केंद्र बनाये गए हैं। इस बार परीक्षा में 15.85 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, कार्यालय संवाददाता।Sun, 16 Feb 2025 06:52 AM
share Share
Follow Us on
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा कल से 1677 केन्द्रों पर होगी, केंद्र के अंदर अवैध तरीके से प्रवेश किया तो होंगे निष्कासित

बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा-2025 सोमवार से शुरू हो रही है। परीक्षा 25 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा को लेकर राज्यभर में 1677 केंद्र बनाये गए हैं। इस बार परीक्षा में 15.85 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें 7.67 लाख छात्र व 8.18 लाख छात्राएं हैं।

परीक्षा दो पाली में होगी। पहले दिन दोनों पालियों में मातृभाषा (हिंदी/उर्दू/बंगला/मैथिली) विषय की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 930 से 1245 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से 515 बजे तक होगी। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पहले केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा के लिए 830 बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा, जबकि नौ बजे तक ही केन्द्र में प्रवेश मिलेगा। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा के लिए एक बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा और 130 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा।

पटना में बनाये गए हैं 73 परीक्षा केंद्र पटना जिले में 73 केन्द्र बनाये गए हैं। जहां 71 हजार 669 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पटना समेत हर जिले में चार मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। इन केंद्रों पर हर तरह की व्यवस्था होगी। परीक्षा केन्द्रों के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी लगाये गए हैं। मॉडल केन्द्रों पर वीक्षक से लेकर पुलिसकर्मी तक सभी महिलाएं होंगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि परीक्षार्थियों को दोनों पाली की परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्र में प्रवेश करना होगा। वहीं, परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। यदि कोई परीक्षार्थी विलंब से केंद्र पर पहुंचता है और जबरदस्ती केंद्र में प्रवेश करता है, तो उसे समिति के निर्देशों का उल्लंघन और क्रिमिनल ट्रेसपास की श्रेणी में रखा जाएगा। ऐसे परीक्षार्थी को दो वर्ष परीक्षा से निष्कासित करने के साथ ही उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।

बिहार बोर्ड की एक फरवरी से शुरू हुई इंटर परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गई। परीक्षा राज्यभर के 1677 केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। अंतिम दिन प्रथम पाली में अतिरिक्त विषय समूह के अंतर्गत विभिन्न भाषा विषयों और दूसरी पाली में कंप्यूटर विज्ञान, मल्टीमीडिया एंड वेब टेक और अन्य विषयों की परीक्षा आयोजित हुई। इंटर परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्यभर से 12.92 लाख परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें