Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board doubled the award amount of toppers

बिहार बोर्ड ने टॅापरों की अवार्ड राशि दोगुनी की

  • बिहार बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए, उन्हें कई तरह के इनाम दिए जाते हैं। अब अगले साल से पुरस्कार राशि में वृद्धि कर दी गई है। अब इंटर मैट्रिक टॉपर को 2 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Dec 2024 02:54 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board : बिहार बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए, उन्हें कई तरह के इनाम दिए जाते हैं। अब अगले साल से पुरस्कार राशि में वृद्धि कर दी गई है। अब इंटर मैट्रिक टॉपर को 2 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। दूसरा स्थान पाने वाले को 1.50 लाख व तीसरा स्थान पाने वाले को 1 लाख रुपये की राशि मिलेगी। अब तक पहले टॉपर को 1 लाख, सेकेंड को 75 हजार व थर्ड को 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती थी।

मेधा दिवस पर टॉपर्स को किया जाता है सम्मानित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) हर साल मेधा दिवस समारोह का आयोजन करती है। इस समारोह में बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉपर्स को सम्मानित किया जाता है। राज्यभर में टॉप टेन में रहने वाले विद्यार्थियों तथा इंटर में तीनों संकाय में टॉप फाइव में रहने वाले विद्यार्थियों को समिति की ओर से पुरस्कृत किया जाता है। इस मौके पर पर शिक्षा विभाग व बोर्ड के अधिकारी व पदाधिकारीगण मौजूद रहते हैं और विद्यार्थियों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मेधा दिवस समारोह का आयोजन हर साल डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस पर किया जाता है।

छात्रवृत्ति राशि में भी इजाफा

इंटरमीडिएट और मैट्रिक के टॉपर के लिए छात्रवृत्ति योजना में भी 2025 से वृद्धि की जाएगी। मैट्रिक में टॉप 10 में रहने वाले को स्टूडेंट्स को अगले 2 साल के लिए प्रति माह 2000 रुपये दिए जाएंगे। इंटरमीडिएट के टॉप 5 के लिए भी छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई गई है, उन्हें प्रति माह 2500 रुपये की राशि दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें